क़िस्सा: अमिताभ के साथ कई Hit फ़िल्म देने वाले डैनी कभी उनके साथ काम करने से कर देते थे मना

J P Gupta

Danny Denzongpa: डैनी डेंज़ोंग्पा भारत के मशहूर एक्टर्स में से एक हैं. इनके विलेन वाले किरदार तो लोगों को आज भी याद हैं. इन्होंने 1972 में फ़िल्म जरूरत से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. ये हमें ‘धुंध’, ‘बंदिश’, ‘धर्मात्मा’, ‘जीओ और जीने दो’, ‘फकीरा’, ‘चोर मचाए शोर’, , ‘कालीचरण’, ‘बुलंदी’, ‘जय हो’, ‘नाम शबाना’ जैसी फ़िल्मों के ज़रिये एंटरटेन कर चुके हैं. 

Cinestaan

बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के साथ भी इन्होंने कई यादगार फ़िल्में की हैं. जैसे ‘अग्निपथ’, ‘हम’, ‘खुदा गवाह’, ‘कोहराम’, ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ और ‘ऊंचाई’. मगर क्या आप जानते हैं एक दौर ऐसा भी था जब डैनी साहब अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से कतराते थे. उनके साथ कई बड़ी फ़िल्मों के ऑफ़र ठुकरा दिए. ऐसा क्यों करते थे डैनी इससे जुड़ा क़िस्सा हम आपके लिए लेकर आए हैं. 

Danny Denzongpa

ये भी पढ़ें: दिलचस्प क़िस्सा: जब दूरदर्शन ने रामानंद सागर के ‘रामायण’ धारावाहिक को कर दिया था रिजेक्ट

‘मर्द’ और ‘कुली’ जैसी सुपरहिट फ़िल्मों को ठुकराया

Scroll

दरअसल, मशहूर डायरेक्टर मनमोहन देसाई को इनकी एक्टिंग बहुत पसंद थी. उन्होंने अपनी कुछ फ़िल्मों इन्हें काम करने का ऑफ़र दिया. मगर डैनी साहब ने इनको इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि उसमें अमिताभ बच्चन लीड एक्टर थे. इनमें ‘मर्द’ और ‘कुली’ जैसी सुपरहिट फ़िल्मों के नाम भी शामिल हैं. डैनी ऐसा क्यों करते थे इसका खुलासा उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में किया था.

ये भी पढ़ें: राजेंद्र कुमार नहीं, करण दीवान थे बॉलीवुड के पहले सिल्वर जुबली स्टार, आज नहीं किसी को भी याद

अमित जी के साथ काम करने से लगता था ये डर

Bollywood

उन्होंने फ़िल्मफ़ेयर को दिए एक इंटरव्यू में कहा-“मैं अमित जी के साथ काम करने से खु़द को रोकता रहा. मुझे लगा कि ये बहुत बड़ा अभिनेता है जिसे बेहतरीन भूमिकाएं मिलती हैं. अगर मैं उनके साथ एक ही फ्रे़म में होता तो कोई मुझे नोटिस नहीं करता. अगर फ़िल्म हिट होती तो सारा श्रेय उन्हें जाता, लेकिन अगर फ़्लॉप हुई तो ‘नए’ आदमी को दोष दिया जाएगा. मैं मानजी (निर्देशक मनमोहन देसाई) को भी मना करता रहा, जिन्होंने मुझे ‘मर्द’ और ‘कुली’ सहित अमित जी के साथ 4 फ़िल्में ऑफ़र कीं.

मनमोहन देसाई डैनी को ऐसे चिढ़ाते थे

YouTube

उन्होंने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि एक बार तो मनमोहन देसाई घुटनों के बल बैठकर उन्हें चिढ़ाने लगे और अपनी फ़िल्म में काम करने का आग्रह किया. फ़िल्म सिटी में ये नज़ारा देख सब हैरान रह गए थे. तब भी डैनी ने उनको जवाब दिया कि सोचेंगे. दरअसल, अमित जी और मनमोहन जी की जोड़ी हिट थी और डैनी जानते थे कि वो उनके बिना काम नहीं करेंगे, इसलिए वो हिचकिचाते थे.

इस फ़िल्म में पहली बार किया अमिताभ के साथ काम

YouTube

ख़ैर बाद में ही सही डैनी ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करना शुरू कर दिया. दोनों की पहली फ़िल्म थी ‘अग्नीपथ’ जो 1990 में आई थी. उसके बाद कई फ़िल्मों में अमित जी और डैनी साथ दिखाई दिए. यही नहीं डैनी की आख़िरी फ़िल्म ‘ऊंचाई’ भी अमिताभ बच्चन के साथ थी. इसमें उन्होंने अमिताभ के बेस्ट फ़्रेंड का रोल प्ले किया था. सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित ये मूवी 2022 में आई थी.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल