1994 के TV शो की चंद्रकांता याद है? जानिए आजकल कहां और क्या कर रही हैं शिखा स्वरूप

Nikita Panwar

Where Is the 1994 Famous Show ‘Chandrakanta’ Shikha Swaroop: क्या आपको 1994 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ शो ‘चंद्रकांता’ याद है? ये एक फैंटेसी टेलीविज़न सीरीज़ थी. जो 1994 से लेकर 1996 तक टेलीकास्ट हुआ था. इसी के साथ शो में बहुत से सुपरहिट कलाकरों ने काम किया था. लेकिन इस शो की पॉपुलर रानी चंद्रकांता की ख़ूबसूरती को कौन भूल पाया है. इस शो में चंद्रकांता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम शिखा स्वरूप है. चलिए अब आपको बताते हैं आजकल कहां हैं शिखा स्वरूप (Where Is Shikha Swaroop).

ये भी पढ़ें: 1993 के शो ‘श्री कृष्णा’ के सुदामा याद हैं? जानिए आजकल कहां और क्या कर रहे हैं एक्टर मुकुल नाग

आइए बताते हैं कहां हैं आजकल 1994 के शो ‘चंद्रकांता’ की शिखा स्वरूप-

1994 प्रसारित शो ‘चंद्रकांता’ के कहानी नीरजा गुलेरी ने लिखी थी और शो के निर्देशक सुनील अग्निहोत्री थे. शो में शिखा स्वरूप ने (चंद्रकांता), पंकज धीर (शिवदत्त), मुकेश खन्ना (जांबाज़), इरफ़ान खान (बद्रीनाथ), जावेद खान (तेज सिंह), अखिलेन्द्र मिश्रा (क्रूर सिंह) और भी अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन सबसे ज़्यादा पॉपुलैरिटी इस शो में शिखा स्वरूप को मिली. उनकी ख़ूबसूरती और एक्टिंग स्किल्स इतनी कमाल थी कि वो रातों रात पॉपुलर हो गईं.

Early Life Of Shikha Swaroop: लेकिन 1996 में शो ‘चंद्रकांता’ किसी वजह से बंद हो गया. लेकिन बाद में इसे फिर से चैनल पर टेलीकास्ट किया गया. शिखा स्वरूप का जन्म 23 अक्टूबर 1970 में दिल्ली में हुआ था. पेशे से वो सिर्फ़ उम्दा एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि मॉडल भी रह चुकी हैं. जिन्होंने 1988 में (Miss India International) का ख़िताब भी जीता था. इसके अलावा वो 1988 में ही ऑल इंडिया पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं.

1990 में शिखा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सुपरहिट चुकी थीं. उनके शो ‘चंद्रकांता’ के हिट होने के बाद उन्होंने बहुत सी हिंदी फ़िल्मों में काम किया. उन्होंने’ 11 फ़िल्मों में अदाकारी की. जैसे ‘तहलका’, ‘पुलिसवाला गुंडा’, ‘पुलिस पब्लिक’, ‘कैदी कानून’, ‘प्यार हुआ चोरी चोरी’ और ‘आवाज़ दे कहां हैं’. उनमें से कई फ़िल्मों में उन्होंने लीड रोल भी निभाया था.

सीरियल ‘चंद्रकांता’ के बाद शिखा ने 1996 में शो ‘युग’, 1997 में ‘शक्तिमान’, ‘2011 में ‘कहानी चनद्रकान्ता की’ और 2012 में रामायण में उन्होंने कैकेयी का किरदार निभाया था.

https://www.instagram.com/p/B-ooeeAns1Q/?utm_source=ig_embed&ig_rid=3d3ff67c-0189-4c03-ae08-bfc2861c676d

ये भी पढ़ें: भगवान कृष्ण का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीतने वाले ये 11 एक्टर्स अब कैसे दिखते हैं, जानिए

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”