Devon Ke Dev Mahadev Sadhil Kapoor : साल 2011 में लाइफ़ ओके (Life Ok) एक सीरियल आता था ‘देवों के देव..महादेव’ (Devon Ke Dev Mahadev). इसमें भगवान शिव का किरदार निभाने वाले मोहित रैना (Mohit Raina) और मां पार्वती का कैरेक्टर निभाने वाली सोनालिका भदौरिया (Sonalika Bhadoria) बेहद मशहूर हुए. इस शो में एक और क़िरदार जिसे सबसे ज़्यादा प्यार मिला, वो था भगवान गणेश का. इसे उस दौरान नन्हे से साधिल कपूर (Sadhil Kapoor) ने निभाया था. उनकी मीठी बोली और मासूम अदाओं ने लोगों का दिल जीत लिया था.
ये भी पढ़ें: कहां हैं 1993 शो ‘श्री कृष्णा’ के कृष्णा, एक्टिंग छोड़ कर रहे हैं ये काम, देखकर गर्व होगा आपको
उनकी नायाब एक्टिंग से वो घर-घर में फ़ेमस हो गए थे. हालांकि, नन्हे गणेश का क़िरदार निभाने वाले साधिल अब बेहद बड़े हो चुके हैं. चलिए आपको बताते हैं कि वो कहां हैं और क्या कर रहे हैं. साथ ही उनकी लेटेस्ट फ़ोटोज़ भी दिखाएंगे, जिसे देखकर आपको यकीन नहीं होगा. (Devon Ke Dev Mahadev Sadhil Kapoor)
महज़ 5 साल की उम्र में शुरू की थी एक्टिंग
साधिल कपूर के पिता कुणाल कपूर हैं. वो हमेशा से ही एक्टर बनना और अपने पिता जैसे फ़ेमस होना चाहते थे. उन्होंने महज़ 5 साल की उम्र में एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी. उन्होंने कई ऑडिशन दिए थे, जिसके बाद उनको पहला ब्रेक ‘संकट मोचन‘ टीवी शो से मिला. जब उन्होंने देवों के देव..महादेव’ में भगवान गणेश का किरदार निभाया था, तब वो महज़ 6-7 साल के थे. साधिल कपूर को गणेश जी के रोल में लोग इतना पसंद करते थे कि उन्हें असल जिंदगी में भी उसी नाम से बुलाते थे.
इन शोज़ में आ चुके हैं नज़र
साधिल ‘देवों के देव… महादेव’ के अलावा ‘भाई भैया और ब्रदर’, ‘चिंटू चिंकी और बदमाश कंपनी’ में भी नज़र आ चुके हैं. इसके अलावा वो कई बड़े विज्ञापनों का भी हिस्सा रह चुके हैं. उन्हें ‘सर्फ एक्सल’ के विज्ञापन में देखा गया था. साधिल ने बताया था, जब उनका देवों के देव.. महादेव में आख़िरी दिन था, तो उस दौरान पूरी क्रू और कास्ट रो रही थी. इस दौरान वो भी रोए थे. टीवी शोज़ में आने के अलावा उन्होंने सलमान ख़ान, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ भी काम किया है.
अब पहचानना हुआ मुश्किल
हालांकि, नन्हे गणेश का रोल निभाने वाले साधिल अब 17 साल के हो चुके हैं. उनकी स्कूली पढ़ाई पूरी हो चुकी है. वो एक बड़ा एक्टर बनना चाहते हैं. फ़िलहाल, उनके पास कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है. वो अपने एक्टिंग करियर को आगे बढ़ाने पर फ़ोकस कर रहे हैं और एक स्टार की तरह अपनी ज़्यादातर हर लाइफ़ अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करना नहीं भूलते हैं. वो मौजूदा समय में इंस्टाग्राम पर काफ़ी एक्टिव हैं.
ये भी पढ़ें: 1993 के शो ‘श्री कृष्णा’ के सुदामा याद हैं? जानिए आजकल कहां और क्या कर रहे हैं एक्टर मुकुल नाग