Who Is Elvish Yadav In Bigg Boss OTT 2: ऑनलाइन शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ ऑडिय पसंद कर रही है. इस शो में इस बार एक से बढ़कर एक एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट्स आये हैं. जिनका सोशल पर भी ज़बरदस्त बज़ है. इस बार शो में Youtube प्लेटफ़ॉर्म पर पॉपुलर हो चुके सेलेब्स भी आ रहे हैं. मेकर्स भी शो को और दिलचस्प बनाने के लिए सोशल मीडिया के दो नामी सेलेब्स को बुला रहे हैं. जिनमें से एक नाम एल्विश यादव का है. यूट्यूब जगत के फ़ेमस यूट्यूबर कौन हैं, ये हम आपको विस्तार से इस आर्टिकल में बताएंगे (Elvish Yadav In Bigg Boss OTT 2).
ये भी पढ़ें: जानिये कौन है Meme Boy पुनीत सुपरस्टार, जिन्हें पहले से ही माना जा रहा है Bigg Boss OTT 2 विनर!
आइए बताते हैं आपको कौन हैं बिग बॉस OTT 2 में एंट्री लेने एल्विश यादव (Elvish Yadav In Bigg Boss OTT 2)-
‘बिग बॉस OTT 2’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले एल्विश एक यूट्यूबर हैं. इस शो में सोशल मीडिया से पुनीत सुपरस्टार और पालक पुरसवानी खूब चर्चा में थे. उसके बाद रिपोर्ट्स के मुताबिक, पता चला कि शो में एल्विश वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं.
Who is Elvish Yadav in Bigg Boss OTT 2
Educational Background Of Elvish Yadav: इंस्टाग्राम पर महंगी गाड़ियों और पॉपुलर सेलेब्स के साथ दिखने वाले 25 वर्षीय एल्विश गुडगांव (हरयाणा) के रहने वाले हैं. जिन्होंने अपने बेसिक लेवल एजुकेशन पॉपुलर स्कूल Amity International School से पूरी की थी. उसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की.
Professional Background Of Elvish Yadav: उन्होंने अपने चैनल की शुरुआत 2016 में की थी. उसके बाद उन्हें ऑडियंस से खूब प्यार मिला और उन्होंने रेगुलर वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दिया. आज यूट्यूब पर उनके 10.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं उनका एक और चैनल है, जिसका नाम ‘Elvish Yadav Vlogs’ है. इस चैनल पर वो अपने डेली व्लॉग उपलोड करते हैं. जिसपर 4.73 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. फ़ैंस उनके हरयाणवी लहज़े को भी खूब पसंद करते हैं.
वीडियोज़ और व्लॉगिंग के अलावा एल्विश समाज सेवा भी करते हैं. उनका एक नॉन-प्रॉफ़िट फाउंडेशन है. जिसका नाम ‘Elvish Yadav Foundation’ है.
ये भी पढ़ें: इन तस्वीरों में देखिए Bigg Boss OTT 2 के घर का मॉडर्न लुक, कद्दूकस से बनाए गए हैं झूमर
Elvish Yadav Controversies: हालही में एक न्यूज़ वायरल हो रही थी, जिसमें कुछ लोग G20 Summit के दौरान कुछ लोग पौधे चोरी करते दिखाई दिए. इस न्यूज़ में एल्विश यादव का भी नाम सामने आया. लोगों के मुताबिक, उनके किसी पुराने वीडियो में इसी नंबर प्लेट के साथ गाड़ी देखी गई थी. इस पर सफाई देते हुए एल्विश ने कहा कि ये उनकी गाड़ी नहीं है-
इस हादसे के बाद, एल्विश पर पौधे चुराने का इलज़ाम भी लगा और सोशल मीडिया पर उनके ऊपर मीम्स बनने लगे.