Manoj Muntashir Who’s Trolled For Film Adipurush: फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ (Film Adipurush) विवादों से घिरी हुई है. रिलीज़ के बाद से ही फ़िल्म की कास्ट, डायलॉग्स आदि को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. इस फ़िल्म के डायलॉग्स लिखने वाले मनोज मुंतशिर भी काफ़ी ट्रोल हो रहे हैं. इनको लेकर सोशल मीडिया पर लोग गुस्साए दिख रहे हैं. गीतकार व लेखक मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) अपने लिखे डायलॉग्स की वजह से फिलहाल चर्चा में हैं. कुछ लोग विवादित और कुछ उसे क्रिंज कह रहे हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं कि कौन हैं मनोज मुंतशिर (Who is Manoj Muntashir).
ये भी पढ़ें: ‘आदिपुरुष’ की कहानी पर भड़के रामानंद सागर के बेटे, जानिए 1987 की रामायण के बाकी एक्टर्स का रिएक्शन
कौन हैं आदिपुरुष के डायलॉग्स के लिए ट्रोल होने वाले मनोज मुंतशिर (Who Is Manoj Muntashir)
इस फ़िल्म के कारण कई जगह दंगे फ़साद भी किए जा रहे हैं. कोई फ़िल्म की टिकट कैंसिल कर रहा है, तो कोई पोस्टर्स जला रहा है. हालही में, दिए गए बयान में मनोज ने कहा कि ये फ़िल्म बच्चों के लिए बनाई गई है. उन्हें सनातन धर्म से परिचय करना था. क्योंकि उनका मानना है कि आजकल बच्चे हल्क और सुपर हीरो को जानते हैं, लेकिन कोई हनुमान और देवी देवताओं को नहीं जनता.
देखिए उनका वायरल हो रहा ट्विटर पोस्ट (Viral Twitter Post Of Manoj Muntashir)–
Film Adipurush Dialogue: फ़िल्म में फ़िलहाल एक डायलॉग वायरल हो रहा है, “कपड़ा तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरी बाप की“. जिसे मनोज मुंतशिर लिखा है ने लिखा है. जिसपर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और माफ़ी मांगने के लिए कह रहे हैं.
बता दें, मनोज पर ‘तेरी मिट्टी’ गाने को चुराने का आरोप भी लग चुका है.
फ़िल्म ‘केसरी’ 2019 में रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म में एक बहुत ही पॉपुलर गाना था, जिसका नाम था ‘तेरी मिट्टी’. इस गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे थे. इस गाने को लेकर भी बहुत कॉंट्रोवर्सी हुई थी. उन्होंने कहा “मेरी कोई भी रचना 100% ओरिजिनल नहीं होते है. मेरे ख़िलाफ़ याचिका दायर करें और मैं अदालत के हर फैसले का सम्मान करूंगा .
जिसके बाद उन्होंने कहा, “मैं रुकने या झुकने वाला नहीं हूं. ये मेरी प्रतिभा और कड़ी मेहनत ही है जो मुझे गौरीगंज की गलियों से राजपथ तक खींच लाई है. मुझे राष्ट्रवादी होने की सजा दी जा रही है. मुझ पर हमला करने वालों को पता होना चाहिए, मुझे रोकना नामुमकिन है. मैं मनोज मुंतशिर शुक्ला हूं और मुझे इस पर गर्व है.
गाने ‘तेरी मिट्टी’ को लेकर अवॉर्ड कॉंट्रोवर्सी
मनोज ने ‘अपना टाइम आएगा’ गाने को फ़िल्म फ़ेयर अवॉर्ड मिलने के बाद किसी भी अवॉर्ड शो में न जाने की क़सम खाई थी. मनोज ने फ़िल्म ‘केसरी’ का बहुत ही पॉपुलर गाना लिखा था. जिसे लोग आज भी सुनते हैं. लेकिन वो इस बात से नाराज़ थे कि उनके गाने को अवॉर्ड न मिलकर फ़िल्म ‘गली बॉय’ के ‘अपना टाइम आएगा’ को अवॉर्ड मिल गया. इसपर उन्होंने कहा,
“डियर अवॉर्ड्स… भले ही मैं पूरी जिंदगी कोशिश कर लूं.. मैं इससे बेहतर लाइन नहीं लिख पाऊंगा.. ‘तू कहती थी तेरा चांद हूं मैं और चांद हमेशा रहता है’. आप उन शब्दों का सम्मान करने में विफ़ल रहे जिन्होंने लाखों भारतीयों को अपनी मातृभूमि के लिए रुलाया और उनकी देखभाल की. ये मेरी कला का बहुत बड़ा अनादर होगा अगर मैं अभी भी आपकी देखभाल करना जारी रखूं . तो यहां मैं आपको अंतिम अलविदा कहता हूं. मैं आधिकारिक तौर पर घोषणा करता हूं- मैं आखिरी सांस तक किसी भी अवॉर्ड शो में शामिल नहीं होऊंगा.अलविदा,”
चंद्रशेखर आज़ाद को कहा, “जियो तिवारी जनेऊधारी”
मनोज मुंतशिर बॉलीवुड के पॉपुलर गीतकार हैं. उनकी बहस फ़िल्म क्रिटिक अजय ब्रह्मात्मज के साथ हो गई थी. ऑनलाइन हुई इस लड़ाई में मनोज मुंतशिर ने तंज कसा और कहा “मिलते रह गए हाथ शिकारी… उड़ गया पंछी तोड़ पिटारी अंतिम गोली ख़ुद को मारी… “जियो तिवारी जनेऊधारी”. इसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया.
उत्तर प्रदेश (गौरीगंज) के रहने वाले हैं
47 वर्षीय मनोज मुंतशिर का असली नाम मनोज शुक्ला है. जो रहने वाले उत्तर प्रदेश के हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग HAL School Korwa से पूरी की थी. पेशे से मनोज डायलॉग लेखक, कवि, स्क्रीनराइटर हैं. उन्होंने बॉलीवुड के कई पॉपुलर गाने भी लिखे हैं, जैसे ‘तेरी मिट्टी (केसरी), ‘गालियां (एक विलेन)’.
Shows Done by Manoj Muntashir: म्यूज़िक इंडस्ट्री के अलावा, मनोज ने पॉपुलर शोज़ ‘India’s Got Talent’, “Indian Idol Junior’ जैसे शोज़ भी लिखे हैं. उनके नोटेबल काम में फ़िल्म ‘बाहुबली’ भी शामिल हैं. उन्होंने इस फ़िल्म के डायलॉग लिखे थे. इतने टैलेंटेड मनोज ने ‘मेरी फ़ितरत है मस्ताना’ किताब भी लिखी थी. उनके इन उपलब्धियों के लिए उन्हें अवॉर्ड्स भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें: कौन हैं ‘Adipurush’ में श्रीराम के पिता का रोल निभाने वाले दशरथ, जो असल ज़िंदगी में हनुमान भक्त हैं
मनोज का कहना है, “हम एक दूसरे के विरुद्ध में खड़े होंगे तो सनातन हारेगा. हमने सनातन सेवा के लिए ‘आदिपुरुष’ बनाया है, यह एक ऐसी फ़िल्म है ,जिसे आप बड़ी संख्या में देख रहे हैं और मुझे विश्वास है कि आप भविष्य में भी देखेंगे”.
तेरी मिट्टी को लेकर दो विवाद हैं
जबकि, इस फ़िल्म को देखने के बाद नाराज दर्शक सिर्फ़ इतना चाहते हैं कि मनोज अपनी गलती के लिए माफ़ी मांगे. लेकिन मनोज ने मीडिया में ये बयान दिया है कि उन्होंने कोई गलती नहीं की है और माफ़ी नहीं मांगेंगे. हालांकि, विवाद को देखते हुए आदिपुरुष के मेकर्स ने फ़िल्म में बदलाव करने की घोषणा कर दी है.
क्या अपने ये फ़िल्म अभी तक देखी? अगर हां, तो फिर बताएं कि आपको किस बात से दिक्कत महसूस हुई?