Milkuri Gangavva Story: सोशल मीडिया के इस दौर में कब, कौन और कैसे रातों-रात स्टार बन जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. ‘कमलेश’, ‘प्रिया प्रकाश वरियर’, ‘लैंड करा दे’, ‘हेलो फ़्रेंड्स चाय पी लो’, ‘डांसिंग अंकल’, ‘बाबा का ढाबा’, ‘रानू मंडल’, ‘बचपन का प्यार’ और ‘काचा बादाम’ ये वो लोग हैं जो सोशल मीडिया की वज़ह से रातों-रात मशहूर हो गए थे. इनके अलावा भी कई ऐसे नाम हैं. इन्हीं में से एक तेलंगाना की रहने वाली 62 वर्षीय मिल्कुरी गंगव्वा (Milkuri Ganggava) भी हैं.
ये भी पढ़ें: मिलिए 96 साल की इस ‘ग्लोबल नानी’ से, जिनकी ‘बर्फी और अचार’ ने उन्हें बना दिया है वर्ल्ड फ़ेमस
आज से क़रीब 6 साल पहले मिल्कुरी गंगव्वा (Milkuri Ganggava) के कुछ वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो गये थे. इसके बाद वो यूट्यूब (YouTube) पर इस कदर मशहूर हुईं कि आज किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं हैं. मिल्कुरी गंगव्वा की ये ‘फ़र्श से अर्श’ तक पहुंचने की कहानी आप सभी को ज़रूर प्रेरित करेगी. चलिए जानते हैं आख़िर वो एक फ़ेमस ‘यूट्यूबर दादी’ कैसे बनीं!
जानिए कौन हैं गंगवा मिल्कुरि
62 वर्षीय मिल्कुरी गंगव्वा (Milkuri Ganggava) तेलंगाना के लम्बाडीपल्ली गांव की रहने वाली हैं. उनकी कहानी जितनी इंस्पायरिंग है, उनके जीवन की समस्याएं उससे कहीं ज़्यादा जटिल रही हैं. यूट्यूबर (YouTuber) बनने से पहले वो खेतों में मज़दूरी किया करती थीं. उन्होंने अपने 5 लोगों के परिवार का पेट पालने के लिए कई सालों तक लोगों के खेतों में मज़दूरी की. लेकिन आज वो सोशल मीडिया सेन्सेशन के तौर पर जानी जाती हैं.
अकेले दम पर की 5 बच्चों की परवरिश
मिल्कुरी गंगव्वा (Milkuri Ganggava) केवल पहली कक्षा तक पढ़ी हैं. जब वो केवल 5 साल की थीं तभी उनकी शादी हो गई थी. उनके पति शराबी थे, जिस कारण वो अक्सर उन्हें मारा-पीटा करते थे. ग़रीबी और बदहाली से जूझने के बावजूद गंगव्वा ने अकेले दम पर अपने 4 बच्चों की परवरिश में कोई भी कमी नहीं छोड़ी. गंगव्वा के समर्पण की वज़ह से ही आज उनके अच्छे से पढ़ाई की और आज उनके सभी बच्चे अपने-अपने फ़ील्ड में सफ़ल हैं.
गंगावा दादी कैसे बनीं YouTuber?
दरअसल, मिल्कुरी गंगव्वा के दामाद श्रीकांत श्रीराम My Village Show नाम का एक यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) चलाते हैं. वो इस चैनल पर अपने गांव की दैनिक दिनचर्या के साथ-साथ कॉमेडी वीडियोज भी पोस्ट करते हैं. श्रीकांत ने एक दिन अपने एक वीडियो में ‘गंगव्वा दादी‘ को भी फ़ीचर किया था. इस वीडियो को लोगों ने ‘गंगव्वा दादी’ की मासूमियत की वजह से काफ़ी पसंद किया और देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया.
श्रीकांत श्रीराम ने इसके बाद अपने अन्य वीडियोज़ में भी ‘गंगव्वा दादी’ को फ़ीचर करना शुरू कर दिया और उनके वीडियोज़ काफ़ी वायरल होने लगे. श्रीकांत अपने इस चैनल पर कॉमेडी वीडियोज़ भी हैं, जिनमें ‘गंगव्वा‘ एक्टिंग करती हुई नज़र आती हैं. आज उनके हर एक वीडियोज़ पर मिलियन में व्यूज़ आते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर मशहूर होने के बाद ‘गंगव्वा दादी’ को तेलुगू फ़िल्मों और टीवी सीरियल के ऑफ़र भी मिलने लगे.
फ़िल्मों और टीवी शो में कर चुकी हैं काम
मिल्कुरी गंगव्वा अब तक ‘Mallesham’ ‘iSmart Shankar’, ‘SR Kalyanamandapam’, ‘Raja Raja Chora’, ‘Love Story’ और ‘Godfather‘ जैसी फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वो तेलुगु टीवी शो ‘Sixth Sense S3’, ‘Bigg Boss 4’, ‘Bigg Boss 4 Buzzz’ और ‘Sixth Sense S4’ में भी नज़र आ चुकी हैं. फ़िल्मों और टीवी सीरियल में लोगों ने उनके काम की ख़ूब सराहना की.
खेतों में मज़दूरी करने वाली मिल्कुरी गंगव्वा (Milkuri Ganggava) आज सोशल मीडिया सेलेब्रिटी -साथ एक मशहूर एक्ट्रेस भी बन गईं हैं. वो अब तक साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स जैसे चिरंजीवी, नयनतारा, नागा चैतन्य, साई पल्लवी, राम पोथिनेनी, श्री विष्णु और बेलमकोंडा श्रीनिवास के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. इतना ही नहीं तेलुगू और तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स उन्हें फ़ॉलो भी करते हैं.
My Village Show में लेती हैं साउथ स्टार्स के इंटरव्यू
मिल्कुरी गंगव्वा (Milkuri Ganggava) के बोलने का अंदाज ऑडियंस को इतना पसंद आने लगा कि उनके दामाद श्रीकांत श्रीराम ने अपने यूट्यूब चैनल My Village Show में ‘गंगव्वा दादी’ के लिए एक स्पेशल सेगमेंट तक बना दिया. इस सेगमेंट में वो बड़े-बड़े साउथ सुपरस्टार्स का इंटरव्यू लेती हैं. वो अपने इस शो में अब तक नागार्जुन, विजय देवरकोंडा, सामंथा, काजल अग्रवाल, तम्मन्ना, राशि खन्ना, राणा डग्गुबती, साई पल्लवी जैसे स्टार्स का इंटरव्यू ले चुकी हैं. आज ‘गंगव्वा दादी’ तेलंगाना और तेलुगू फ़िल्म इंडस्ट्री में काफ़ी मशहूर हो चुकी हैं.
मिल्कुरी गंगव्वा (Milkuri Ganggava)आज तेलुगू भाषी लोगों के घरों में बेहद मशहूर हैं. उनके यूट्यूब चैनल My Village Show के 2.9 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. आज ‘गंगवा दादी’ ये कहानी लोगों को बेहद इंस्पायर कर रही है.
ये भी पढ़ें: छोटू दादा: वो कलाकार जिसे कम हाइट की वजह से मिलते थे ताने, आज बन गया है यूट्यूब सुपरस्टार