World Theatre Day: जानिये विश्व रंगमंच दिवस मनाने का उद्देश्य और महत्व क्या है

Sachin Adgaonkar

World Theatre Day 2022: नाटक, नौटंकी, रंगमंच, थियेटर…!!! जो जी चाहे कह सकते हैं. यह मनोरंजन का सबसे पुराना माध्यम है. खासकर, भारत की बात करें तो, आप जानते ही हैं कि, हम लोग मनोरंजन के लिए कितने क्रेजी हैं. मगर पहले सिनेमा नहीं होता था, एंटरटेनमेंट के लिए लोगों के पास थियेटर ऑप्शन था. हमारे पूर्वजों के समय से आजतक ये थियेटर अपना दबदबा बनाए हुए है. इतना ही नहीं आज ओटीटी या फ़िल्मी पर्दे पर नसीरूद्दीन शाह, पंकज त्रिपाठी, मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे एक्टर्स को देख रहे हैं वो भी थियेटर की दुनिया से ही आये हैं. ऐसे में हम भला विर्ल्ड थियेटर डे को कैसे भूल सकते हैं. इसलिए आज ‘विश्व रंगमंच दिवस’ का उद्देश्य और महत्व समझते हैं.

ये भी पढ़ें:- ऐसे 5 मामले जब भगवान को भी अदालत में हाज़िर होने के लिए दिया गया नोटिस

lbb

विश्व रंगमंच दिवस का इतिहास (World Theatre Day History)

एंटरटेनमेंट के नज़रिए से पूरी दुनिया में विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) का अपना अलग ही स्थान है. हर साल 27 मार्च को, विश्व रंगमंच दिवस का आयोजन किया जाता है. पूरी दुनिया में रंगमंच (थिएटर) को अपनी अलग पहचान दिलाने के लिए वर्ष 1961 में अंतरराष्ट्रीय रंगमंच संस्थान (International Theater Institute) ने 27 मार्च के दिन विश्व रंगमंच दिवस मनाने की नींव रखी. इस दिन पूरी दुनिया के कई देशों में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रंगमंच से जुड़े कलाकार अलग-अलग समारोह का आयोजन करते है. 

visitmonaco

विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) को मनाने के लिए हर साल इंटरनेशनल थिएटर इंस्टिट्यूट (I.T.I.) की ओर से एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाता है. जिसमें दुनियाभर से किसी एक रंगमंच के कलाकार को सेलेक्ट किया जाता है, जो वर्ल्ड थिएटर डे के दिन एक स्पेशल मैसेज को सबके सामने रखता है. इसके बाद इस मैसेज को लगभग 50 से अधिक भाषाओं में ट्रांसलेट करके दुनिया भर के न्यूज़ अख़बारों में छापा जाता है.

विश्व रंगमंच दिवस क्यों मनाया जाता है?

wikimedia

विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) का उद्देश्य, पूरी दुनिया के समाज और लोगों को रंगमंच की संस्कृति के विषय में बताना, रंगमंच के विचारों के महत्व को समझाना, रंगमंच संस्कृति के प्रति लोगों में दिलचस्पी पैदा करना और इससे जुड़े लोगो को सम्मानित करना है. इसके अलावा विश्व रंगमंच दिवस मनाने कुछ अन्य उद्देश्य ये है: जैसे कि, दुनिया भर में रंगमंच को बढ़ावा देने, लोगों को रंगमंच की जरूरतों और इम्पोर्टेंस से अवगत कराना, रंगमंच का आनंद उठाया और इस रंगमंच के आनंद को दूसरों के साथ शेयर करना, आदि.

ये भी पढ़ें:- जानिए रात में अच्छी नींद के लिए आपको क्या करना चाहिए

भारत की पहली नाट्यशाला और रंगमंच का इतिहास

thebetterindia

कहा जाता है कि, भारत के महान कवि कालिदास जी ने भारत की पहली नाट्यशाला (Theatre) में ही ‘मेघदूत‘ की रचना कि थी. भारत की पहली नाट्यशाला अंबिकापुर जिले के रामगढ़ पहाड़ पर स्थित है, जिसका निर्माण कवि कालिदास जी ने ही किया था. भारत में रंगमंच का इतिहास आज का नहीं बल्कि सहस्त्रों साल पुराना है. आप इसके प्राचीनता को कुछ इस तरह से समझ सकते हैं कि, पुराणों में भी रंगमंच का उल्लेख यम, यामी और उर्वशी के रूप में देखने को मिलता है. इनके संवादों से ही प्रेरित होकर कलाकारों ने नाटकों की रचना शुरू की. जिसके बाद से नाट्यकला (Drama) का विकास हुआ और भारतीय नाट्यकला (Indian Drama) को शास्त्रीय रूप देने का कार्य भरतमुनि जी ने किया था.

रंगमंच का महत्व (World Theatre Day) 

deepak magazine

वर्तमान में थिएटर या रंगमंच दुनिया के तमाम रहस्यों व घटनाओं को हमारे सामने लेकर आते है, जिनमें कई फिल्में, डॉक्यूमेंट्री, वेब सीरीज एवं टीवी सीरियल्स शामिल हैं. सच्ची और नाटकीय घटनाओं को रंगमंच के जरिए जीवित करने का बेहतरीन जरिया है रंगमंच. जो इसके इम्पोर्टेंस को बढ़ाने का काम कर रहा है. बीते 10 सालों में रंगमंच की एक अलग ही पहचान बनी है, जिस वजह से समाज आज रंगमंच का बड़ा सम्मान करते हैं.

thehansindia

आज भारत में भी साइंस फिक्शन पर बनी फिल्मों की भरमार है, साथ ही कई फिल्में ऐसी भी है जो, विश्व स्तर पर भारत को प्राउड फील करा रही है. तो वहीं 1957 में ‘मदर इंडिया’, 1988 में ‘सलाम बॉम्बे’, 2001 में ‘लगान’ और 2008 की ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ जैसे फिल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई और जीत भी दर्ज की थी. भारत और दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस संकट के दौरान फिल्म जगत और थिएटर से जुड़े लोगों ने भी इस महामारी से निपटने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

ये भी पढ़ें:- जानिए ‘विश्व जल दिवस’ का महत्व और पानी बचाने के उपाय 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”