जानिए आपके ये पसंदीदा 8 PUBG Mobile के स्ट्रीमर्स आज कल कौन सा गेम खेल रहे हैं

Abhilash

अपने देश में PUBG Mobile पर लगे बैन से पहले इस गेम का क्रेज़ ग़ज़ब था. सब लोग इस गेम को खेलते थे जिसके चलते सारे YouTubers इस गेम की लाइव स्ट्रीमिंग करने लगे. इसके चलते हमारे देश को कई सारे गेमिंग स्टार्स भी देखने को मिले. इसी लोकप्रियता को भुनाने के लिए PUBG Mobile में Tournament भी करवाया.

Flickr

2 सितम्बर 2020 को भारत सरकार ने बॉर्डर पर तनाव के बीच 118 चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया था. इस लिस्ट में PUBG Mobile का नाम भी शामिल था. इस बैन के बाद PUBG Mobile के स्ट्रीमर्स ने अलग अलग गेम खेला. अब जब इस बैन को 5 महीने से भी ऊपर हो गए हैं तो देखते हैं कि आजकल हमारे चहेते स्टार्स क्या कर रहे हैं.

1. MORTAL

मॉर्टल का असली नाम नमन माथुर है. भारत में जब भी PUBG Mobile के अच्छे प्लेयर्स का नाम आता है तो मॉर्टल का नाम सबसे पहले आता है. बैन के बाद मॉर्टल ने कई सारे गेम्स Try किये जैसे Among Us, Valorant, INSIDE, Valheim और PUBG PC. 

2. SCOUT

PUBG Mobile के एक और धाकड़ प्लेयर हैं स्काउट. इनका असली नाम तन्मय सिंह है. इस वक़्त Youtube पर स्काउट के 3.42 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. स्काउट आजकल Valheim, PUBG PC, Batman Arkham Knight, Wildlands और GTA V जैसे मज़ेदार गेम्स खेल रहे हैं.

3. CARRYMINATI

वैसे तो कैरीमिनाटी हमेशा से ही अलग-अलग गेम्स खेलते रहते थे मगर PUBG Mobile बहुत खेलते थे. आज कल कैरीमिनाटी GTA V खेलते हुए दिख रहे हैं लेकिन साथ ही PUBG PC, Infliction, Red Dead Online और Minecraft जैसे गेम्स खेलते दिखे थे.

4. DYNAMO GAMING

Dynamo का असली नाम आदित्य सावंत है. इनके YouTube पर 9 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं. Dynamo अक्सर PUBG Mobile और GTA V स्ट्रीम करते हैं. 

5. SOUL Regaltos

‘टीम सोल’ के रेगलटॉस भी बहुत बेहतरीन PUBG Mobile प्लेयर रह चुके हैं. इनके YouTube पर 1.83 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. PUBG पर बैन के बाद रेगलटॉस PUBG PC, Minecraft, Among Us और Valorant जैसे गेम्स खेल रहे हैं.

6. 8BIT MAMBA

अपने देश के बेहतरीन प्लेयर्स में माम्बा भी आते हैं. माम्बा का असली नाम सलमान अहमद है. PUBG Mobile पर बैन के बाद माम्बा आजकल व्लॉग्स बना रहे हैं और Valorant, GTA V और Call of Duty: Mobile जैसे गेम्स खेल रहे हैं.

7. RAWKNEE

रॉनी गेमिंग के साथ-साथ मज़ेदार वीडियोज़ बनाते हैं. इनके गेमिंग चैनल पर 2.28 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. रॉनी आजकल Minecraft खेल रहे हैं. 

8. SOUL VIPER

‘वाइपर’ के नाम से मशहूर यश सोनी PUBG Mobile के भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है. इनके YouTube चैनल में 1.1 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. वाइपर आजकल Valheim और PUBG PC जैसे गेम्स खेल रहे हैं.

अगर आप अभी भी PUBG का कोई ऑप्शन खोज रहे हैं तो आप इन 4 गेम्स को Try कर सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
90s में खेले गए वो 10 गेम्स, जो आज Mobile Apps के रूप में यंग जनरेशन को दीवाना बना रहे हैं
मिलिए इंडिया के बेस्ट Game Streamers से और जानिए उनके फ़ेवरेट वीडियो गेम के बारे में
PUBG से भी अच्छे हैं ये 8 Best Sniper Game, दुश्मन को दूर से उड़ाने का देते हैं मौक़ा
लॉकडाउन में इन 10 मोबाइल गेम्स की पॉपुलैरिटी की गाड़ी ऐसी चली कि आज तक नहीं रुकी
जानिए ‘Wordle’ गेम बनाने वाले ने इसमें ऐसी क्या चरस बो दी कि लोगों को इसे खेलने का भूत सवार है
Roblox: वो गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म जहां मिलती है गेम खेलने, बनाने और प्रमोट करने की आज़ादी