Home Remedies for Acidity: एसिडिटी और गैस से राहत पाने के लिए अपनाएं ये 10 घरेलू नुस्खे

Sachin Adgaonkar

Home Remedies for Acidity: ख़ूब मसालेदार और तला हुआ या बाहर खाना का खाने के बाद एसिडिटी की दिक्कत होना आम बात हैं. ऐसे में एंटी-एसिडिटी की टैबलेट्स (Anti-Acidity Tablets) खाना आसान तो लगता है, लेकिन, इसके साइड इफ़ेक्ट्स भी कई सारे होते हैं. इसीलिए बेहतर है, कि एसिडिटी होने पर घरेलू नुस्खे ही अपनाएं.

thehygieneindia

आज के इस आर्टिकल में हम आपको एसिडिटी भगाने के 10 घरेलू नुस्खे ( Home Remedies for Acidity) बताने जा रहे हैं, जिसके सेवन से आपकी एसिडिटी कोसों दूर भाग जाएगी – 

ये भी पढ़ें:-  एसिडिटी क्यों होती है और क्या है इसका इलाज, हर सवाल का जवाब है यहां

एसिडिटी से निज़ात पाने के 10 घरेलु नुस्खे (Home Remedies for Acidity)

Home Remedies for Acidity

1. तुलसी (Basil) 

dw

हमेशा खाना खाने के बाद चार-पांच तुलसी (Basil) के पत्ते चबाएं. इससे आपका हाज़मा भी अच्छा रहेगा और एसिडिटी (Best Home Remedies for Acidity) की समस्या भी नहीं होगी. तुलसी के पत्तों को गर्म पानी में डाल कर, उसे ग्रीन टी के तौर पर भी आप पी सकते हैं. 

2. दूध (Milk) 

dw

आधे गिलास ठंडे दूध (Milk) में आधा गिलास पानी मिला लें. इससे भी एसिडिटी में (Home Remedies for Acidity) फ़ायदा मिलता है. दूध पसंद नहीं है तो, आइसक्रीम भी खा सकते हैं, लेकिन चॉकलेट या स्ट्रॉबेरी फ़्लेवर वाली नहीं, सिर्फ़ दूध वाली सफ़ेद आइसक्रीम और ध्यान दें कि, ज़्यादा ना खाएं. 

3. सौंफ़ (Fennel) 

dw

खाना खाने के बाद सौंफ़ (Fennel) चबाने से पेट में एसिड नहीं बनता. एसिडिटी के कारण से सीने में जो जलन महसूस होती है, उससे छुटकारा पाने में भी सौंफ़ काफ़ी मदद (Fennel Home Remedies for Acidity) करती है. 

4. जीरा (Cumin) 

dw

खाने में प्याज़ या लहसुन की जगह जीरे (Cumin) का तड़का लगाना लाभकारी (Home Remedies for Acidity) होता है. एसिडिटी होने पर जीरे के कुछ दाने चबाएं या फिर एक चम्मच जीरे को एक गिलास पानी में उबाल लें और पानी को ठंडा कर के पिएं. 

5. इलायची (Cardamom) 

dw

खाने की ख़ुशबू बढ़ाने वाली इलायची (Cardamom) भी एसिडिटी भगाने के लिए मददगार (Home Remedies for Acidity) होती हैं. गोली लेने की जगह, दो इलायचियां मुंह में रख लें और टॉफ़ी की तरह इसे चूसते रहें. 

6. लौंग (Clove) 

dw

इलायची (Clove) के साथ लौंग भी मिला दें तो और भी अच्छा. खाना खाने के बाद एक लौंग और एक इलायची मुंह में रखना अच्छी आदत है. अगर चाय से किसी को एसिडिटी होती (Acidity Tips in Hindi) है, तो चाय में भी एक लौंग और एक इलायची मिला सकते हैं. 

7. अदरक (Ginger) 

dw

सर्दी, ज़ुक़ाम और खांसी में मदद करने वाली अदरक (Ginger) एसिडिटी भगाने में भी काफ़ी फ़ायदेमंद होती है. गर्म पानी में अदरक काट कर डालें और ठंडा होने पर इसे धीरे-धीरे पिएं. इसमें थोड़ी सी चीनी और बर्फ़ डाल कर आइस-टी भी बना सकते हैं. 

8. पुदीना (Mint) 

dw

अदरक वाले ही पानी में पुदीना (Mint) भी मिला सकते हैं. पुदीने से ठंडक का एहसास होता है और एसिडिटी (Acidity treatment at Home) के कारण, सीने में होने वाली जलन से फ़ौरन राहत मिलती है. 

9. आंवला (Gooseberry) 

dw

आंवले में भारी मात्रा में विटामिन C मौजूद होते हैं, जो इम्यूनिटी बढ़ाने में बहुत फ़ायदेमंद होते हैं और पेट की अंदरूनी लाइनिंग को एसिड होने से बचाते हैं. रोज़ सुबह आंवले (Gooseberry) का चूरन या मुरब्बा खाना काफ़ी फ़ायदेमंद होता है. 

10. केला (Banana) 

dw

केले (Banana) में ढेर सारा फ़ाइबर होता है और भारी मात्रा में पोटैशियम भी मौजूद होता है. एंटी-एसिडिटी की गोलियों में भी अधिकतर कैल्शियम और पोटैशियम ही होते हैं, जो एसिड पर वार करते हैं, लेकिन ज़रूरत से ज़्यादा मात्रा में इन्हें लेने से ये, कैल्शियम शरीर में ही जमा होने लगता है और जो भविष्य में किडनी स्टोन का रूप भी ले सकता है.

आप ऊपर बताए इन एसिडिटी से निज़ात पाने के घरेलू तरीक़े (TOP 10 Home Remedies for Acidity in Hindi) को अपना के देखिए. आपको कभी भी एसिडिटी हो तो एंटी-एसिडिटी की गोलियों खाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

ये भी पढ़ें:-  चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए घर में तैयार करें, ये 10 समर कूल ड्रिंक्स

आपको ये भी पसंद आएगा
Sweaty Hands: जिन पुरुषों के हाथों में आते हैं ख़ूब पसीने, उनको जान लेने चाहिए कारण और ये 8 उपाय
Foods For Constipation: कब्ज़ की समस्या से परेशान हैं तो खाएं ये 10 सुपरफ़ूड, राहत मिल सकती है
लंबे और घने बालों का सपना देखने वाले लड़कों को ये 10 Hair Growth Tips फ़ॉलो करने से मिल सकता है फ़ायदा
Home Remedies For Body Pain Relief: हर घर में पाई जाने वाली इन 10 चीज़ों से मिल सकती हैं कई तरह से दर्द से राहत
Oily Skin Care Tips: गर्मियों में ऑयली स्किन की समस्या को बिना किसी नुकसान के दूर करेंगे ये 10 घरेलू-नुस्खे
Benefits Of Potato For Skin And Hair: ग्लोइंग स्किन और हेल्दी बाल चाहिए तो आलू के ये 6 फ़ायदे जान लो