Gym के वो 11 Unspoken Rules, जो हर एक्सरसाइज़ लवर्स को जानने चाहिए

Kratika Nigam

Unspoken Gym Rules: जिम जाना दुनिया का सबसे बड़ा टास्क है क्योंकि इसे पूरा करने में पूरा साल लग जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ज़्यादातर लोग नए साल में ये प्रण लेते हैं कि वो इस साल से जिम जाएंगे, लेकिन ऐसा होता नहीं है. इस प्रण को पूरा करते-करते दूसरा नया साल आ जाता है. मगर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो कुछ करें न करें जिम जाना नहीं छोड़ते. Gym उनकी रोम-रोम में बसती है. एक्सरसाइज़ के बिना उनके दिन की शुरुआत नहीं होती. ऐसे लोग Gym के रूल्स भी पूरी शिद्दत से फ़ॉलो करते हैं.

Image Source: britishcouncil

कुछ ऐसे भी होते हैं जो इस पॉलिसी पर चलते हैं कि रूल्स बनते ही तोड़ने के लिए हैं, तो वो जिम के रूल्स को पूरी शिद्दत से तोड़ते रहते हैं. दोनों ही लोगों के लिए वेबसाइट Reddit से जिम से जुड़े कुछ Unspoken Rules लाए हैं, पढ़ लो मानना हो तो मानना नहीं तो कोई बात नहीं.

Unspoken Gym Rules

ये भी पढ़ें: अब जिम-विम तो पता नहीं कब जाना होगा, इसलिये आज से घर पर ये 12 कार्डियो एक्सरसाइज़ स्टार्ट कर दो

Image Source: si

1. अगर किसी का जिम है तो उसे दीवार पर एक पोस्टर लगाना चाहिए कि Hand Dryer हाथ के लिए हैं, न कि दूसरों चीज़ों के लिए.

2. एक बार Weights करने के बाद वापस रख दो, बार-बार Weights करना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है.

3. जिम का रूल जो सबको पता होना चाहिए कि जो भी Weight कर रहा है उसे वापस रखना है ऐसा करने पर या तो उसे अगली बार Weight करने को नहीं मिलेगा और फिर भी माने तो Fine देना होगा.

Image Source: time

4. Gym Rules जिम में हर जगह लिखे होते हैं, लेकिन उसे फ़ॉलो कोई नहीं करता है.

5. हर किसी को जिम ज्ञान मत दो, लोग इससे बोर भी हो जाते हैं.

6. जिनकी बॉडी की शेप ख़राब है फ़िट नहीं है, उनका कभी मज़ाक न बनाएं. हो सकता है आप भी ऐसी ही शेप के साथ जिम में आए होंगे.

Image Source: telegraph

ये भी पढ़ें: स्वस्थ शरीर के लिये अगर जिम करना जानते हो, तो हाइजीन से ये जुड़ी 8 बातें याद रखना

7. अपनी फ़ोटो लेते समय दूसरों को फ़ोटो में न लें.

8. अगर Changing Room में कोई भी रेस्ट कर रहा है या चेंज कर रहा है तो उन्हें घूर-घूर कर न देखें.

9. जिन्होंने Headphones लगाए हों, उनका सीधा मतलब होता है कि वो आपसे बात करने में Interested नहीं है.

Image Source: ytimg

10. Gym में अपने काम और एक्सरासइज़ से मतलब रखें.

11. जो भी Equipment यूज़ करें उसे अच्छे से पोंछकर रखें.

अब जब भी Gym जाएं तो इन बातों का भी ख़ास ख़्याल रखें.

आपको ये भी पसंद आएगा
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन
जानिए अगर Chewing Gum ग़लती से पेट में चली जाए तो क्या होगा?
79 साल के दादाजी ISRO के लिए बनाते हैं रॉकेट मॉडल, करोड़ों में है कमाई, पढ़िए पूरी सक्सेस स्टोरी
हरियाणा के फ़ेमस फ़ूड स्पॉट ‘Murthal’ ढाबा में नहीं मिलता नॉन-वेज खाना, कारण है बहुत दिलचस्प 
इस आलीशान बंगले में रहते हैं ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा, 11 Pics में करिये उनके घर की सैर
मिलिए पाकिस्तान के सबसे अमीर शख़्स के बेटे एंटनी रफ़ीक ख़ान से, जिनकी नेट वर्थ जानकर पसीने छूट जाएंगे