(Batak People Of Indonesia Photos)– इंडोनेशिया दक्षिण पूर्व एशिया में प्रशांत और हिंद महासागरों के बीच स्थित है. ये जगह बीते कई सालों से पर्यटकों के घूमने का स्पॉट बन चुका है. इंडोनेशिया में ऐसी बहुत सी जगहें हैं, जहां आपको इस देश की संस्कृति और इतिहास के बारे में जानने को मिलेगा. यहां का खान-पान, जनजातियों का लाइफ़स्टाइल देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.
इंडोनेशिया की एक जनजाति बहुत ही पॉपुलर और पुरानी है जिसका नाम ‘बाटक समूह’ है. कथित रूप से कहा जाता है कि 2500 साल पहले ऑस्ट्रोनेशियन भाषी ताइवान और फिलीपींस बोर्नियो के रास्ते सुमात्रा पहुंचे थे. उसी दौरान बाटक समूह भी उन्हीं के वंशज हुआ करते थे. बाटक समूह कुल 6 ग्रुप में बांटा गया है. जिन्हें मिलाकर इनकी कुल जनसंख्या 3 मिलियन के आस-पास है.
इस जनजाति में लोग अपने किसी भी चचेरे और ममेरे भाई या बहन से शादी कर सकते हैं. इस समूह में लोग एक कुल में शादी नहीं कर सकते हैं. जिसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि अगर लड़की और लड़का एक वंश के हैं, तो वो दोनों शादी नहीं कर सकते हैं. क्योंकि फिर वो भाई और बहन कहलाएंगे. इसीलिए ये समूह जब भी किसी से मिलता हैं, तो सबसे पहले सामने वाले से उससे उसका कुल या वंश पूछता है. चलिए इसी क्रम में आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ‘बटका समूह’ की पुरानी तस्वीरें दिखाते हैं.
ये भी पढ़ें- Chenchu Tribe: 13 फ़ोटो में देखिए चेंचू जनजाति की जीवनशैली, आज भी भोजन के लिए करते हैं शिकार
चलिए नज़र डालते हैं ‘बाटक समूह’ की तस्वीरों पर(Batak People Of Indonesia Photos)–