(Chenchu Tribe Old Photos)- चेंचू जनजाति भारत की एक बहुत ही विचित्र जनजाति है. जो आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना और कर्नाटक में पाए जाते हैं. हर एक जनजाति का इतिहास है. वैसे ही चेंचू जनजाति भी एक परंपरा को पिछले कई दशक से निभाती आ रही है. जो आज भी अपने भोजन के लिए मुख्य रूप से जंगलों पर निर्भर है. जहां वो अपने खाने के लिए किसी प्रकार की खेती नहीं करती, बल्कि शिकार पर निर्भर रहती है. तेलुगू भाषा की उपभाषा बोलने वाली इस जनजाति के जीने का तरीका बहुत ही निराला है.


कहा जाता है कि, आंध्र प्रदेश के चेंचू जनजाति अपने ख़्यालों को लेकर काफ़ी साफ़ और सटीक है. वहीं बात अगर दिल की हो, तो ये जनजाति किसी से भी शादी कर सकती है. इनके ऊपर किसी भी तरह का पारिवारिक दबाव नहीं होता है. ये जनजाति अलग-अलग गोत्र में बंटा हुआ है. जहां इन्हे एक गोत्र में शादी करने की सख़्त मनाई है. वहीं अगर शादी किसी तरह से टूट जाती है, तो ये दोबारा भी शादी कर सकते हैं. तो चलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस जनजाति की इतिहास को बताने वाली तस्वीरों का कलेक्शन दिखाते हैं.

चलिए नज़र डालते हैं चेंचू जनजाति की तस्वीरों पर(Chenchu Tribe Old Photos)- 

ये भी पढ़ें- Himba Tribe जनजाति की औरतें जीवन भर में सिर्फ़ एक बार ही हैं नहाती, जानिए क्या है वजह

hellenicaworld.com
telanganatoday.com
en.wikisource.org
en.wikisources.org
en.wikisource.org
en.wikisource.org
thehindu.com
telanganatoday.com
thehindu.com