न नींव, न सीमेंट फिर भी हज़ारों साल से खड़ा है बृहदेश्वर मंदिर, जिसे चोल राजाओं ने बनवाया था

J P Gupta

Brihadeeswara Temple: भारतीय वास्तुकला के अद्भुत नमूने आपको पूरे देश में देखने को मिल जाएंगे. मंदिर वास्तुकला भारत की वास्तुकला विरासत का एक प्रमुख हिस्सा है. इसकी विभिन्न शैलियों में बने मंदिर भारत में बने हैं, जिनमें से कई को विश्व धरोहर घोषित किया गया है. 

ramyashotels

आज हम आपको ऐसे ही एक मंदिर के बारे में बताएंगे जिसकी वास्तुकला ही नहीं बल्कि तकनीक भी ग़ज़ब की है. 

ये भी पढ़ें: पृथ्वीनाथ मंदिर: जानिए क्या है भोलेनाथ के इस मंदिर की ख़ासियत

कब बना था बृहदेश्वर मंदिर?

pinimg

हम बात कर रहें हज़ारों साल पुराने शिव मंदिर की जो दक्षिण भारत में है. ये बृहदेश्वर मंदिर (Brihadeshwara Temple) के नाम से पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. ये भव्य मंदिर तमिलनाडु के तंजावुर ज़िले में मौजूद है. इसका निर्माण 1003-1010 ई. के बीच चोल राजवंश के शासन में हुआ था. द्रविड़ शैली में बने इस मंदिर का निर्माण चोल शासक प्रथम राजा ने करवाया था.

ये भी पढ़ें: ‘मां बाघेश्वरी मंदिर’ का वो ‘अमृत कुंड’, जहां कभी गिरी थीं अमृत की बूंदें

ग्रेनाइट के पत्थरों से बना है

thrillingtravel

इसलिए इसे राजराजेश्वर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. 13 मंजिला ये टेंपल अपनी भव्यता के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. लोग ये देखकर दंग रह जाते हैं कि किस तकनीक की मदद से प्राचीन काल में इस मंदिर को बनवाया गया होगा. लगभग 216 फ़ीट की ऊंचाई वाले इस मंदिर को 130,000 टन ग्रेनाइट के पत्थरों से बनाया गया है.

बिना किसी मशीन के कैसे पहुंचाए इतनी ऊपर पत्थर

blogspot

गीज़ा के महान पिरामिडों की तुलना में इसमें अधिक पत्थरों को नीचे से ऊपर की ओर स्थापित किया गया. हैरानी की बात ये है कि उस दौर में न तो कोई मशीन न ही कोई दूसरा यंत्र जिसकी सहायता से इतने भारी-भरकम पत्थरों को ऊपर तक पहुंचाया गया. यही नहीं इसमें जो पत्थर लगे हैं उन्हें बिना किसी सीमेंट के ऐसे ही एक के ऊपर एक रखकर बनाया गया है.

80 टन के पत्थर से बना है इसका गुंबद 

thrillingtravel

इतनी सदियां बीत जाने और कई भूकंप आने के बाद भी मंदिर ऐसे के ऐसे है जैसे पहले था. जानकारों का कहना है इस मंदिर के निर्माण में हाथियों का प्रयोग किया गया था और मंदिर के ऊपरी हिस्से को बनाने के लिए एक 6 किलोमीटर का रैंप तैयार किया गया था. इसके गुंबद में जो पत्थर लगा है वो 80 टन का है. 

thrillingtravel

मंदिर को पज़ल टेक्नीक के हिसाब से बनाया गया है. इसके गर्भगृह में भगवान शिव का एक शिवलिंग भी स्थापित है. ये शिवलिंग 12 फ़ीट का है. मंदिर के बाहर नंदी भी विराजमान हैं. नंदी की इस विशाल प्रतिमा को भी एक ही पत्थर से बनाया गया है. ये मंदिर यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की लिस्ट में शामिल है.

पत्थरों को कैसे तराशा गया होगा?

rvatemples

मंदिर के आस-पास के इलाके में ग्रेनाइट का पत्थर उपलब्ध नहीं है. इसलिए इन्हें संभवत: कहीं दूर से यहां पर लाया गया होगा. वास्तव में इसके लिए भी काफ़ी धन-बल ख़र्च हुआ होगा. ग्रेनाइट को काटने के लिए स्पेशल औज़ार (हीरे से बना) की ज़रूरत होती है, प्राचीन काल में इन्हें कैसे काटा-तराशा गया ये भी एक रहस्य है. 

कभी मौक़ा मिले तो बृहदेश्वर मंदिर की ट्रिप ज़रूर प्लान करना.

आपको ये भी पसंद आएगा
17 करोड़ का लहंगा, 5 करोड़ का LCD वेडिंग कार्ड, ये थी भारत की सबसे महंगी शादी, देखिये तस्वीरें
सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान की ‘ज़ावेरिया ख़ानम’ भी प्रेमी से मिलने आई भारत, अगले साल करेंगे शादी
भारत वर्ल्ड कप हार गया और ये कुछ रिएक्शंस हैं जो बताते हैं कि हम भारतीय अभी कैसा महसूस कर रहे हैं
इस शख्स ने भारत बनाम न्यूज़ीलैंड सेमीफ़ाइनल मैच में मंगवाई 240 अगरबत्तियां, जानें क्या है पूरा माजरा?
World Cup 2023: भारत-न्यूज़ीलैंड मैच के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स की ये तस्वीरें हो रही हैं काफ़ी Viral
भारत के पहले सीरियल ‘हम लोग’ से किया औरतों को प्रेरित, 22 वर्ष में बनी समाज सेविका, पहचान कौन?