Sawan 2022: सावन का महीना शुरू हो चुका है और हर तरफ़ कांडवड़ियों का जमावड़ा दिखने लगा है. कांवड़िये भगवान शिव पर जल चढ़ाने के लिए लंबी-लंबी दूरी तय करते हैं. सावन के महीने में आस्था रखने वाले लोग सावन के सभी सोमवार में व्रत रखकर विधी-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं. इस महीने में भगवान शिव का सबसे ज़्यादा महत्व होता है. भक्तगण शिव जी की मूर्ति और शिवलिंग की पूजा करते हैं.

indiatvnews

ये भी पढ़ें: सावन में भगवान शिव पर बेल पत्र, धतूरा और दूध-दही अर्पित करने के पीछे हैं ये वैज्ञानिक तथ्य

Sawan 2022

वैसे तो पूरे भारत में भगवान शिव के लाखों मंदिर हैं, लेकिन इनमें से कुछ अपनी बनावट और श्रद्धा की वजह से ख़ास हैं. ऐसा ही एक शिवलिंग गोंडा ज़िले के खरगूपुर में स्थित है, जिसकी स्थापना कुंती पुत्र भीम ने की थी और इसकी गिनती एशिया के सबसे ऊंचे शिवलिंग के रूप में की जाती है. इस मंदिर का नाम है, पृथ्वीनाथ मंदिर.

patrika

इस मंदिर को लेकर कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं, जिनमें से एक ये है कि महाभारत काल के दौरान पांडवों को अज्ञातवास मिला था, तभी उस समय भीम ने इस शिवलिंग की स्थापना की थी. महाभारत के अनुसार, दूसरी ये है कि, पांडवों के अज्ञातवास के दौरान भीम ने बकासुर का वध कर दिया था, जिससे भीम पर ब्रह्महत्या का दोष लगा और फिर इस दोष से मुक्ति पाने के लिए भीम ने शिवलिंग की स्थापना की थी.

nic

ये भी पढ़ें: सावन के महीने में उत्तराखंड के इन 50 शिव मंदिरों में लगती है शिवभक्तों की भीड़

काले कसौटी के पत्थरों से निर्मित ये शिवलिंग सात खंडों का बना है, जो 15 फ़ुट ऊपर है और 64 फ़ीट ज़मीन के नीचे है. हालांकि, इस मंदिर का नाम पड़ने के पीछे भी एक कहानी है, इतिहासकारों के अनुसार,   

nic
मुगल काल में एक सेनापति ने यहां पूजा अर्चना कराकर मंदिर का जीर्णोद्धार कराया, जिसके बाद भीम द्वारा स्थापित ये शिवलिंग धीरे-धीरे ज़मीन के अंदर धंसता चला गया.
jagranimages

बताया जाता है, कि शिवलिंग के धंसने के बाद, पृथ्वीनाथ सिंह नाम के शख़्स को सपना आया कि इस जगह पर सात खंडों का शिविलंग दबा है तो उसने खरगूपुर के राजा मानसिंह की अनुमति से मकान बनवाने के लिए खुदाई शुरू की तब उसे ये शिवलिंग मिला और तबसे मंदिर का नाम पृथ्वीनाथ मंदिर पड़ गया.