प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज अमेरिका के अपने पहले राजकीय दौरे (State Visit) के लिए रवाना हो गए हैं. उनका ये दौरा 21 जून से शुरू होकर 24 जून को खत्म होगा. पीएम मोदी इसके बाद अमेरिका से सीधे मिस्र के दौरे पर जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और यूएस की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन (Jill Biden) के न्योते पर अमेरिका गए हैं. नरेंद्र मोदी की ये विजिट इसलिए भी ख़ास है क्योंकि वो अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने वाले पहले भारतीय पीएम होंगे.
ये भी पढ़िए: डोनाल्ड ट्रंप से लेकर नरेंद्र मोदी तक, दुनिया के ये 7 फ़ेमस लीडर्स लेते हैं सबसे अधिक सैलरी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले भी 6 बार अमेरिका का द्विपक्षीय और आधिकारिक दौरा कर चुके हैं. लेकिन ये उनका पहला आधिकारिक यूएस दौरा है. इस दौरान पीएम मोदी ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ कार्यक्रम के अलावा व्हाइट हाउस में आयोजित रात्रिभोज में भी शामिल होंगे. नरेंद्र मोदी से पहले भी कई भारतीय प्रधानमंत्री भी अमेरिका का दौरा कर चुके हैं.
आज हम आपको भारत के 7 प्रधानमंत्रियों की अमेरिका दौरे की दशकों पुरानी तस्वीरें दिखने जा रहे हैं–
1- सन 1954, भारतीय प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उनकी बेटी इंदिरा गांधी का अमेरिका में भव्य स्वागत.
2- सन 1961 भारतीय प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की अमेरिकी राष्ट्रपति John F Kennedy से मुलाक़ात.
3- सन 1971, भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अमेरिकी राष्ट्रपति Richard Nixon.
3- सन 1978, भारत के तत्कालीन पीएम मोरारजी देसाई की राजकीय यात्रा समारोह के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति Jimmy Carter.
4- सन 1985, अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और भारतीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मुलाक़ात.
अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और नैन्सी रीगन के साथ प्रधानमंत्री राजीव गांधी और पत्नी सोनिया गांधी.
5- सन 1994, भारतीय प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और अमेरिकी राष्ट्रपति Bill Clinton.
6- सन 2000, भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से हाथ मिलाते अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन.
7- सन 2005, भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपनी पत्नी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और उनकी पत्नी के साथ.
8- सन 2023, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुलाक़ात.
ये भी पढ़िए: नरेंद्र मोदी से जवाहर लाल नेहरू तक, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं भारत के 14 प्रधानमंत्री