Indian PM Educational Qualification : भारत को ब्रिटिश राज से आज़ादी मिलने के बाद से अब तक देश में 14 प्रधानमंत्री रहे हैं. इनमें से कुछ पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा चुने गए, जबकि एक को 170 दिन में ही पद छोड़ना पड़ा. हालांकि, क्या आप भारत के अब तक के सभी प्रधानमंत्री की एजुकेशनल क्वालिफफ़िकेशन के बारे में जानते हैं?

अगर नहीं, तो आइए आज हम आपको भारत में अब तक प्रधानमंत्री की गद्दी पर बैठ चुके सभी शख्सियत कितने पढ़े-लिखे हैं.

1- जवाहरलाल नेहरू

भारत के पहले प्रधानमंत्री रहे जवाहर लाल नेहरू कैम्ब्रिज, ट्रिनिटी कॉलेज गए हैं और उन्होंने वहां से नैचुरल साइंस में ऑनर्स किया है.

Indian PM Educational Qualification

ये भी पढ़ें: Rishi Sunak ही नहीं, भारतीय मूल के वो 13 लोग जो किसी देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री रह चुके हैं

2. लाल बहादुर शास्त्री

लाल बहादुर शास्त्री ने फिलोसोफ़ी और एथिक्स में 1925 में काशी विद्यापीठ से ग्रेजुएशन किया था.

3. इंदिरा गांधी

इंदिरा गांधी ने कई कॉलेज में पढ़ाई की है. उन्हें दुनिया भर के कई विश्वविद्यालयों ने डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया था.

4. मोरारजी देसाई

मोरारजी देसाई ने सेंट बुसर हाई स्कूल से पढ़ाई की थी और उन्होंने अपना मैट्रिकुलेशन एग्ज़ामिनेशन उस दौरान बॉम्बे के विल्सन सिविल सर्विसेज़ से पास किया था.

5. चरण सिंह

चरण सिंह ने 1925 में अपनी मास्टर्स की डिग्री और 1926 में लॉ की डिग्री आगरा यूनिवर्सिटी से प्राप्त की थी.

6. राजीव गांधी

राजीव गांधी कैम्ब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज गए थे, लेकिन जल्द ही वो लंदन के इम्पीरियल कॉलेज में शिफ्ट हो गए. उन्होंने वहां मैकेनिकल इंजीनियरिंग का कोर्स किया, लेकिन जल्द ही वहां से ड्रॉप आउट कर लिया.

7. विश्वनाथ प्रताप सिंह

वीपी सिंह ने अपनी पढ़ाई देहरादून के कोलोनेल ब्राउन कैम्ब्रिज स्कूल से पूरी की है. इसके बाद उन्हें अलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ़ आर्ट्स और लॉ की डिग्री प्राप्त हुई थी.

8. चंद्र शेखर

चन्द्र शेखर ने सतीश चन्द्र पीजी कॉलेज से बैचलर ऑफ़ आर्ट्स की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने अलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स किया है.

9. पीवी नरसिम्हा गौड़ा

पीवी नरसिम्हा गौड़ा हिस्लॉप कॉलेज गए थे, जो अब नागपुर यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आता है. यहां उन्होंने लॉ में मास्टर्स की पढ़ाई की थी.

10. अटल बिहारी वाजपेयी

अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी हिंदी, संस्कृत और इंग्लिश में ग्रेजुएशन ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज से की थी, जो अब रानी लक्ष्मीबाई कॉलेज के नाम से जाना जाता है. इसके बाद उन्होंने कानपुर के DAV कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में MA किया था.

ये भी पढ़ें: दुनिया के इन 12 देशों की पहली महिला प्रधानमंत्री, जो विश्व के लिए एक मिसाल हैं 

11. एच डी देव गौड़ा

एच डी देवगौड़ा ने एल वी पोलीटेक्निक से सिविल इंजिनियरिंग में डिप्लोमा किया था.

12. इंद्र कुमार गुजराल

इंद्र कुमार गुजराल ने DAV कॉलेज, हैली कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स और फ़ोर्मन क्रिश्चियन कॉलेज से पढ़ाई पूरी की है.

13. मनमोहन सिंह

मनमोहन सिंह ने अपनी मैट्रिकुलेशन एग्ज़ामिनेशन पंजाब यूनिवर्सिटी से की है. उनको कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से इकॉनोमिक्स में बैचलर की डिग्री हासिल है. इसके बाद उन्होंने ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के नटफ़ील्ड कॉलेज से इकॉनोमिक्स में D.Phil किया है.

14. नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी को दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ ओपेन लर्निंग से पॉलिटिकल साइंस में बैचलर ऑफ़ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त है.