सिर्फ़ कंपाती ही नहीं, बल्कि इन 10 बातों की वजह से डराती भी है ठंड

Kratika Nigam

भाइयों और बहनों ठंड आ रही है, ये मीठी-मीठी ठंड जितनी अच्छी लगती है उतना ही डराती भी है. मैं क्या बताऊं मुझे ठंड से बहुत डर लगता है. मगर इसका मतलब ये नहीं है कि मुझे ठंड पसंद नहीं है. मुझे कोहरे से ढंकी सुबह बहुत अच्छी लगती हैं. उस कंपाने वाली ठंड में दोस्तों के साथ मस्ती करना भी बहुत अच्छी लगता है. बचपन में तो मैं ठंड में बैडमिंटन खेलती थी. आज भी कभी-कभी मौका निकाल लेती हूं. मेरी बहुत प्यारी प्यारी सर्दियों के मौसम की यादों के बीच मुझे कुछ डर भी हैं.

jantakareporter

ऐसा सिर्फ़ मेरे ही साथ है या और लोगों के भी साथ होता है. इसके लिए मैंने कई लोगों से पूछा और उन्होंने बड़े ही तोड़ू डर बताए हैं:

1. रूम हीटर चलाने की वजह से बिजली का बिल आने से डर लगता है.

tripadvisor

2. सुबह-सुबह ब्रश करने के बाद कुल्ला करने से डर लगता है.

romper

3. जो भी हाथ धोकर आया हो उससे हाथ मिलाने में डर लगता है.

folio

4. नहा कोई दूसरा रहा हो, लेकिन पानी की आवाज़ सुनकर भी डर लगता है.

dailymoss

5. एक तो 4-5 कपड़ों का बोझ लादो, उसके बाद भी ठंड लगती रहती है.

giphy

6. ड्राई स्किन और फटी एड़ियों के लिए क्रीम खरीदने के लिए पैसे खर्च करने से डर लगता है.

healthybeautyme

7. बाल न सूखने की वजह से पूरे बाल अजीब से हो जाते हैं. इससे डर लगता है.

tenor

8. सुबह-सुबह का सबसे बड़ा डर होता है मम्मी किसी वक़्त आकर रज़ाई खींच सकती हैं.

tenor

9. अरे क्या बताऊं, सुबह हो या शाम वॉशरूम में पॉट पर बैठने पर बहुत आफ़त आती है.

todaysparent.

10. नहाना तो छोड़ो पानी पीने में तक डर लगता है, जैसे ही अंदर जाता है पानी बहुत ज़ोर की कंपकंपी होती है.    

ourfamilyworld

Humor से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं