वाह-वाह, क्या प्रैंक हैं, April Fool बनने और बनाने के लिये इन 11 लोगों को अवॉर्ड मिलना चाहिये

Akanksha Tiwari

अप्रैल फ़ूल बनाया, बड़ा मज़ा आया! 

यार… हम सभी लाइफ़ में कभी न अप्रैल फ़ूल बने हैं. अप्रैल फ़ूल बना कर कभी दोस्तों ने मज़े लिये, तो कभी घरवालों ने. इन सबसे April Fool बनने के बाद हमनें भी दूसरों को फ़ूल बनाया. भाई जब हमें किसी ने नहीं छोड़ा, तो हम भला किसी को क्यों बख़्शें और ख़ासकर जब बात दोस्तों से मज़े लेने की हो. चूंकि आज पहली तारीख़ है और अप्रैल फ़ूल भी, तो हमने भी लोगों के ग़मों को ताज़ा करने के लिये इस दिन से जुड़ी उनकी यादें पूछ डाली. 

बस फिर क्या था, किसी ने ग़म की कहानी सुनाई, तो किसी ने मज़ाक, लेकिन कहानियां बड़ी ही दिलचस्प हैं भाई. 

चलो… चलो पढ़ते हैं क्या, क्या हो चुका है, बेचरे इन दुखियारे लोगों के साथ. 

1. मेरे एक दोस्त के साथ ये प्रैंक हुआ था. वो मेरे पुराने ऑफ़िस में इंटरव्यू देने आया था. अपने बॉस से बात करके, ये डिसाइड हुआ कि उसके मज़े लेते हैं. वो दोस्त एक Rival कंपनी में काम करता था. इंटरव्यू के बीच में मैं उसके पास हाल-चाल पूछने गया. तभी एक दूसरा Colleague वहां आया, जो उसे पहले से जानता था. वो भी उसके हाल-चाल पूछ ही रहा था कि तभी उसके फ़ोन की घंटी बजी. दूसरी तरफ़ जो लड़का इंटरव्यू दे रहा था, उसकी प्रेजेंट कंपनी के बॉस थे. मेरे Colleague ने तपाक से उसे फ़ोन पकड़ा दिया. 


Foolie: हैलो! हां सर? मैं… यहां हूं… नहीं… नहीं… कोई इंटरव्यू नहीं दिया. सॉरी सर… हां सर… मैं आता हूं. 

उसके चेहरे की हवाईयां उड़ने लगी. उसकी ऐसी हालत देख कर हमसे रहा नहीं गया और हमने उसे बता दिया कि वो फ़ोन हमारे एक और Colleague ने किया था. सच्चाई जानने के बाद उसकी जान में जान आई. पर बुरा ये लगा कि इन सारी चीज़ों के बाद भी उसकी वहां नौकरी नहीं लगी. ईशान रत्नम 

jobinterviews

2. मेरे साथ न भूलने वाला जो प्रैंक हुआ था वो ये था कि पिछले ऑफ़िस में मेरे 5 साल पूरे हुए थे और मुझे याद नहीं था, तब मेरे एक सीनियर ने मेरी सीट पर आकर मुझसे कहा कि तुमको बॉस केबिन में बुला रहे हैं और बहुत गुस्से में हैं. मैंने सोचा कि मैंने तो सारे काम कर दिए थे मेरी तरफ से कोई काम पेंडिंग नहीं था, फिर क्या हुआ. केबिन में जाने से पहले सारी मेल्स भी खंगाल डाली कि कहीं कुछ रह तो नहीं गया, पर ऐसा कुछ नहीं मिला. डरते-डरते केबिन का डोर नॉक किया. अंदर गई तो देखा कि पूरी टीम वहीं है और टेबल पर एक केक रखा है जिस पर 5 साल वाली कैंडल लगी हुई है, तब सबने हमको विश किया और बॉस ने एक गिफ़्ट वाउचर भी दिया. राशि शर्मा 

linkedin

3. मेरी एक फ़्रैंड के घर लैंडलाइन लगा हुआ था, उसने मुझे ये बोलकर बुलाया कि मेरी नानी के घर से फ़ोन आया है. मैं चली गई, तो कोई फ़ोन नहीं आया था. कृतिका निगम 

amazon

4. पापा की दारु की बोतल में रम की जगह रूह-अफ़ज़ा मिलाकर भर दिया था. महीपाल सिंह बिष्ट

pickytop

5. एक बार फ़ोन पर रिकॉर्डंग चला कर दोस्त ने उल्लू बनाया था. ऊधर से कोई गालियां दे रहा था इधर से मैं. जब मुझे शक़ हुआ. तो मैं रुक गया और उधर से आवाज़ आती रही. जेपी गुप्ता

techlicious

6. घर में नशे में होने का नाटक किये थे. मगर उल्टा पड़ गया था. सच बता रहे थे फिर भी कोई यक़ीन नहीं माना. बहुत कूटे गए थे. अभय 

weheartit

7. दोस्त के फ़ोन में गर्लफ़्रेंड के नंबर की जगह अपना नंबर डालकर उससे ख़ूब मज़े लिए. महीपाल सिंह बिष्ट 

zoosk

8. हम चार दोस्त फ़्लैट में साथ रहते हैं. अप्रैल फ़ूल वाले दिन मैंने दोस्त के वॉशरूम में शॉवर में Chicken Bouillon क्यूब फ़िट कर दिये और जब वो नहाने गया. तो चिकन शॉवर का आनंद लिया. मयंक अग्रवाल 

walmart

9. ये प्रैंक सभी Colleague ने बड़ी हिम्मत से बॉस के साथ करने का सोचा. बॉस आने वाले थे हमने उनकी सीट के नीचे एयरहॉर्न अटैच कर दिया था. वो जैसे ही अपनी चेयर पर बैठे, ज़ोर से हॉर्न बज गया. पहले तो हम सब डर गये अब गंदी वाली क्लास लगेगी, पर इस प्रैंक से वो भी हंस दिये. तन्वी खन्ना 

theculturesupplier

10. मैं जब कॉलेज में था तो 31 मार्च को मेरे दोस्त का फ़ोन आया कि लड़ाई हो गई है. कल लड़कों के साथ आना है कॉलेज. अगले दिन मैं 10 लड़कों के साथ लड़ने के लिये कॉलेज पहुंच भी गया, फिर पता चला कि सब मिल कर अप्रैल फ़ूल बना रहे थे. बाद में उन 10 लड़कों ने मिल कर मुझे ही मारा. अनुज सिंह  

youtube

11. मुझे मेरी दोस्त ने कहा कि घरवालों को उसके रिलेशनशिप के बारे में पता चला गया है. इसलिये उसके पास कोर्ट मैरिज करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है. उसने मुझे रोते हुए कहा कि मैं गवाही के लिये कोर्ट पहुंच जाऊं. इमोशनल हो कर मैं कोर्ट पहुंच भी गई. इसके बाद उसका फ़ोन आया कि उसने मुझे अप्रैल फ़ूल बनाया. फिर मैंने दोस्त के घर जाकर उसकी जो कुटाई की, दोबारा कभी ऐसा प्रैंक नहीं किया उसने. हाना

huffingtonpost

फिलहाल के लिये हमारे पास इतनी ही कहानियां थी, अगर आपने किसी के साथ कुछ प्रैंक किया है, तो कमेंट में बता दो. 

Humor के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं