टीवी पर आ गई है गोपी बहू 2.0! रगड़-रगड़ कर सर्टीफ़िकेट धो रही थी, लोगों ने ट्वीट्स बरसा दिए

Akanksha Tiwari

टीवी सीरियल की दुनिया भी बड़ी अजीब है. इसमें कभी घर की महिलाओं को हद से ज़्यादा होशियार दिखाते हैं तो कभी हद से ज़्यादा सीधी और बुद्धु. ‘साथ निभाना साथिया’ की गोपी बहू तो याद होगी ही आपको. गोपी बहू ने एक बार ग़लती से अपने पति देव का लैपटॉप धो दिया था. इसके बाद हर तरफ़ गोपी बहू का ज़िक्र हो रहा था. आज भी उस पर मीम बनते हैं. 

https://www.youtube.com/watch?v=95sZd6PiLn0

अब टीवी की दुनिया में गोपी बहू का दूसरा वर्ज़न आ गया है. मिलिये ‘बेैरिस्टर बाबू’ की छोटी सी दुल्हनिया से. घर की छोटी बहु गंदे सर्टीफ़िकेट को रगड़-रगड़ कर धो रही है. घर की बहू को सर्टीफ़िकेट के लिये इतनी मेहनत करते देख सोशल मीडिया वालों से रहा नहीं गया. इसलिये उन्होंने गोपी बहू के दूसरे वर्ज़न के लिये धो-धो कर ट्वीट कर दिये. 

सर्टीफ़िकेट की तरह चमकते ट्वीट ये लो! 

क्या छोटी बहू, सर्टीफ़िकेट के लिये इतनी मेहनत कौन करता है? 

Humor के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं