सेल्फ़ी लेते वक़्त ज़रा विशेष ध्यान रखना, नहीं तो इन लोगों की तरह आपकी भी हो सकती है फजीहत

Shankar

सेल्फ़ी लेने का क्रेज़ लोगों में इस कदर होता है कि उस वक़्त वो अपने चेहरे के अलावा इधर-उधर देखना भी मुनासिब नहीं समझते. कभी-कभी अपने आस-पास और आगे-पीछे न देख कर फ़ोटो क्लिक करना फजीहत कराने के लिए काफ़ी होता है. इसलिए जब भी आप फ़ोटो क्लिक करें, तो अपने बैकग्राउंड में एक नज़र ज़रूर झांक लें, नहीं तो आपकी सेल्फ़ी आपके सारे पोल खोलकर रख देगी और फजीहत होगी, वो तो अलग ही. जी हां, इन लोगों ने सेल्फ़ी लेते वक़्त बैकग्राउंंड का ध्यान नहीं रखा और अब होना क्या था, वो खुद अपनी फ़ोटो देखकर शर्मिंदा हो रहे हैं. इसलिए दोस्तों ये याद रखना, ‘नज़र हटी, दुर्घटना घटी’.

तो आइये हम आपको कुछ मज़ेदार और ऑकवॉर्ड तस्वीरें दिखाते हैं. इन फ़नी तस्वीरों को देखकर आपको हंसी तो आएगी, मगर उन बेचारों का क्या हाल हुआ होगा, उसका अंदाज़ा आप खुद लगा सकते हैं.

1. मैडम जी, काहे अपना मज़ाक बनवा रही हो, एक बार पीछे भी देख लो. कोई आपकी तरह बनने की भी कोशिश कर रहा है.

2. सेल्फ़ी लेते वक़्त ये मैडम low-Cut lace Vest Top पहनकर भी क्या हाव-भाव बनाएंगी, इनसे अच्छा तो इनका कुत्ता ही पोज़ दे रहा है.

3. दोस्तों, इसीलिए कहा जाता है, नज़र हटी, दुर्घटना घटी. सेक्स टॉय के कारण अब मैडम तो मुंह दिखाने के लायक भी नहीं रहीं.

4. पलट, तेरा ध्यान किधर है. ओरिजनल वाला पोज़ तो उधर है.

5. अंकल, देखो कहीं तुम्हारे बेटे के ऊपर ही तो पॉटी नहीं कर रहा ये कुत्ता?

6. इन दोनों को लग रहा है कि इनकी इस हरक़त को कोई नहीं देख रहा है. मगर जो देख रहा है, वो किसी आपत्तिजनक स्थिति से कम नहीं.

7. अरे यार, कम से कम उसे दरवाज़ा बंद करने की मोहलत तो दे देती. बेचारा इस सेल्फ़ी में बिन बुलाए मेहमान बन गया.

8. मुझे पता है कि आपका ध्यान मैडम के पोज़ पर होगा, लेकिन इस भाई का ध्यान तो कहीं और ही है.

9. अब छुपाने से कुछ नहीं होगा मैडम जी. अब तो सबको पता चल गया कि आप न्यूड सेल्फ़ी ही ले रही हैं.

10. आप इस मैडम का लॉन्ग शॉट फ़ोटो देखकर ही खुश हो लीजिए. मुझे तो इनका क्लोज़-अप शॉट ही मज़ेदार लग रहा है.

नोट- ध्यान रहे, हमारा मकसद किसी का मज़ाक बनाना या फिर उनकी बेइज़्ज़ती करना नहीं है, बल्कि हमारा उद्देश्य है आपको सतर्क करना, ताकि आप कभी भी फ़ोटो लेने की सोचें, तो इन चीज़ों को ध्यान में रखें और ऐसी गलतियां करने से बचें.

Source: thesun 
All images source: boredpanda

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं