दुनिया में किसी भी चीज़ की भविष्यवाणी की जा सकती है. बस हिंदुस्तानी पैरेंट्स का कुछ नहीं कह सकते. वो कब, क्या सोचते हैं और क्या करते हैं, कुछ नहीं कहा जा सकता.
अब एक शख़्स ने सोशल मीडिया पर अपने पैरेंट्स के बारे थोड़ी सी बातचीत शुरू की. इसके बाद बाक़ी बच्चों का दर्द झलक आया. @dugsi_dropout नामक यूज़र ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इंडियन पैरेंट्स के सामने अगर आप बीमार होने पर हंस रहे हैं, तो आप बीमार नहीं हैं.’
इस एक ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बच्चों के दुखों की लाइन लग गई. ख़ुद देखिये:
अब एक बार सब ज़ोर से बोलो हिंदुस्तानी मम्मी-पापा की जय!
Humor के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.