दुनिया में न दो टाइप के लोग होते हैं. पहले वो जो ज़िंदगी को आराम से गुज़राना जानते हैं. दूसरे वो जो आसान काम को मुश्किल बनाते हैं. इसके बाद कहते हैं कि अपनी मुसीबतों का रोना रोते हैं. भला ये भी कोई बात हुई. पहले जानबूझ कर कुएं में गिरो, फिर क़िस्मत को दोष दो. बताओ ज़रा ये भी कोई बता हुई क्या?
इंटरनेट पर भी हमें कुछ ऐसी ही भौकाली तस्वीरें मिली. भौकाली मतलब ख़तरनाक. कुछ लोगों को देख कर तो ऐसा, जैसे ख़तरों से खेलना इनका पंसदीदा काम है. यूं समझ लीजिये कुछ नूमने मौत को खुला बुलावा देने के लिये तैयार रहते है.
1. ये लो जी सनम हम कहां आ गये
2. ऐसा करने वाला पापी कौन है?
3. बंदा उल्टी खोपड़ी का होगा
4. अगले ख़तरों के खिलाड़ी सीज़न में इनकी एंट्री ज़रूरी होनी चाहिये
5. अब कुछ लोग इसे जुगाड़ कहेंगे
6. देख कर तो हमारा दिल धक-धक हो गया
7. फ़िल्मी, लेकिन असली सीन है
8. इसे कहते हैं जान हथेली पर लेकर चलना
9. बहुत हिम्मत है भाई में
10. किसी महापुरुष की हरक़त लग रही है
11. देख कर ही चक्कर आ गया
12. इन्हें दीन-दुनिया से कोई मतलब नहीं है क्या
13. एक्सपर्ट की सलाह के बिना ऐसा काम नहीं करना
14. ज़रा सी चूक और जान गई
15. काफ़ी अकल लगाई है जनाब ने
16. हम तो देख कर ही डर गये, पता नहीं ये कैसे कर रहा है
17. अपनी जान से क्यों खेल रहे हो भाई
18. दुनिया को ऐसे ही महान लोगों की आवश्यकता है
19. इसे देख कर ग़ुस्सा कम और हंसी ज़्यादा आई
20. शत्-शत् नमन!
इन लोगों ने जो किया सो किया. आप ये सब अतरंगी हरक़तें करने की सोचना भी मत.