बिहार का लिट्टी-चोखा बेहतर है या राजस्थान का दाल-बाटी चूरमा, इसके लिए छिड़ चुकी है ट्विटर पर जंग

Kratika Nigam

भारत की एक ख़ास बात है यहां हर घर से खाने की ख़ूशबू बहुत अच्छी आती है. यहां जितने धर्म और जाति हैं उससे कहीं ज़्यादा तरह के तो यहां पकवान हैं. जिस गली से निकलो खाने की ख़ुशबू आपको उसी गली में रोक लेगी. आजकल तो पूरे देश में लॉकडाउन के चलते उन घरों में भी स्वादिष्ट पकवान बन रहे हैं जहां सिर्फ़ खाना ऑर्डर किया जाता है. बस फिर किया था, ट्विटर पर खाने को लेकर छिड़ गई जंग और ये देशों या लोगों के बीच नहीं है. ये जंग है दाल-बाटी और लिट्टी चोखा के बीच.

स्वाद के मैदान में एक ओर हैं राजस्थान के दाल-बाटी चूरमा के फ़ैंस तो दूसरी ओर बिहार के लिट्टी-चोखा के फ़ैंस.

देख लीजिए, राजस्थान के मेवाड़ साम्राज्य के पारंपरिक पकवान दाल-बाटी और चूरमा के लिए लोगों ने अपने प्यार को ट्वीट के ज़रिए ज़ाहिर किया.

वहीं, बिहार के लिट्टी चोखा के फ़ैंस भी पीछे नहीं रहे, सत्तू से भरकर देसी घी में बनी लिट्टी को आलू-बैंगन के चोखे के साथ खाने में जो आनंद मिलता है वो कहीं और नहीं मिलता है. ट्वीट में प्यार को पढ़ लीजिए.

कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें दोनों ही पसंद हैं. कुछ लोगों ने इस जंग में फाफड़ा, जलेबी, पोहा और छोले भठूरे को भी शामिल कर लिया.

दोनों तरफ़ के ट्वीट देखने के बाद मैं तो कंफ़्यूज़ हूं जीत किसकी हुई? चलिए आप भी अपना वोट दीजिए, शायद रिज़ल्ट मिल जाए.

Humor से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं