ये है ‘ऑडी चायवाला’, जो 40 लाख की कार में बेच रहा है चाय, लोग बोले- ‘पेट्रोल के लिए बेच रहा है’

Nikita Panwar

Netizens Funny Reaction on Audi Chaiwala: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता है. अब चाहे करोड़पति चायवाला’ हो या कैदी चायवाला सबके बिज़नेस शुरू करने के पीछे कोई न कोई कहानी होती है. लेकिन हालही में, सोशल मीडिया पर एक जनाब ऑडी में चाय बेचते नज़र आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 40 लाख से ऑडी गाड़ियों की शुरुआत होती है.

दरअसल, ये चाय बेचना इस गाड़ी के मालिक की मार्केटिंग रणनीति थी. जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. हालांकि, ऑडी में चाय बेचना थोड़ा हैरान करने वाला तो था. इसी वजह से लोगों ने इसपर अपनी टिपण्णी देनी शुरू कर दी. देखिए लोगों का ऑडी चायवाला (Audi Chaiwala) पर क्या कहना है-
ये भी पढ़ें: गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने में लगा है ये ‘चायवाला’, प्लास्टिक के बदले देता है मुफ़्त पौधे

आइए देखते हैं सोशल मीडिया की जनता का ऑडी चायवाला पर क्या कहना है (Viral Video Of ‘Audi’ Chaiwala)-

इंस्टाग्राम पर हाल ही में, एक यूज़र ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें 2-3 दोस्त मिलकर सफ़ेद रंग की ऑडी में चाय बेच रहे हैं. जिसके कैप्शन में लिखा है, “चक्कर क्या है”. देखिए वीडियो-

https://www.instagram.com/reel/CqX_TR4qDnu/?utm_source=ig_embed&ig_rid=3457626d-9c68-4818-a144-ebdd02dde6b4

(Viral Audi Chaiwala)ज़ाहिर सी बात है कि अब ऐसा दृश्य रोज़ देखने को तो मिलता नहीं है, इसीलिए लोगों ने भी इस ऑडी वाले की फ़िरकी लेनी शुरू कर दी-

ये भी पढ़ें: नौकरी नहीं मिली तो बिहार के दीपक कुमार ने लगा ली टी-स्टॉल और बन गए ‘करोड़पति चायवाला’

लेकिन जो भी कहो, ये मार्केटिंग रणनीति सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो गई.

आपको ये भी पसंद आएगा
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
साड़ी पहन सड़कों पर फर्राटे से बस चलाती दिखी ये महिला ड्राइवर, लोग बोले- ‘भारतीय नारी सब पर भारी’
कौन है ये Audi कार से सब्ज़ी बेचने वाला किसान, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से हो रहा वायरल?
Chandrayaan-3 की लैंडिंग के बाद ISRO चीफ़ का डांस करते हुए पुराना वीडियो वायरल, लोग दे रहे रिएक्शन
Sushant Singh Rajput के हमशक्ल ने Internet पर मचाई सनसनी, देखिए उनके Viral Videos
शानदार! पुलिस वाले ने थक चुके पिता-पुत्र की उठाई कांवड़, कंधे पर लेकर 3 Km चला पैदल