पाकिस्तानी मंत्री ने गेम का वीडियो ट्वीट किया और ट्विटर ने ट्वीट्स में ‘हाई-स्कोर’ बना डाला

Sanchita Pathak

कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी नेता फ़ेसबुक लाइव के वीडियो में बिल्ली बन गए थे. इस वीडियो का ख़ूब मज़ाक उड़ाया गया था.


इसके बाद एक पाकिस्तानी एंकर ने Apple Inc. को सेब समझ लिया. इससे पहले भी कई एंकर्स ने अपने बेहतरीन एंकरिंग और रिपोर्टिंग स्किल्स से हमारा ख़ूब मनोरंजन किया है.  

मतलब साफ़ है, ये लोग हमें आसानी से हंसा और गुदगुदा सकते हैं और साथ ही Meme बनाने का भरपूर Content भी दे देते हैं.


पाकिस्तान के एक नेता, ख़ुर्रम नवाज़ ने 5 जुलाई को एक वीडियो ट्वीट किया. वीडियो में एक हवाई जहाज़ तेल के टैंकर से टकराते-टकराते बचा.  

अपने ट्वीट में मंत्री जी ने पायलट की तारीफ़ की. मामला सीधा लगता है पर है नहीं. 

असल में ये एक वीडियो गेम Grand Theft Auto का वीडियो है. 

ट्वीट करते ही ट्विटर सेना ने अपना काम शुरू कर दिया- 

मंत्री जी ने ट्वीट डिलीट कर दिया है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं