लॉकडाउन है सब घर में हैं, तो सबके दिमाग़ में धमाकेदार से लेकर ख़ुराफ़ाती हर तरह के आइडियाज़ घर कर रहे हैं. कोई कुकिंग में हाथ आज़मा रहा है तो कोई फ़ोटोग्राफ़ी. इसके अलावा जिनके घर में छोटे बच्चे हैं वो पेरेंट्स तो होमवर्क करा कर ही अपना टाइमपास
दरअसल, लीगल स्कॉलर Marie-Amélie George, ने बच्चों को फ़ोटोग्राफ़ी सिखाने के लिए मज़ेदार तीरके को अपनाया. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर 16 अप्रैल को एक फ़ोटो पोस्ट की उसका कैप्शन था: Dogs Doing Homework.
इसके बाद उन्होंने अपने स्टूडेंट से अपने Pets की होमवर्क करते हुए फ़ोटो भेजने को कहा. ये एक सराहनीय फ़ोटोग्राफ़ी शैली है. इसके ज़रिए कई ऐसी प्यारी तस्वीरें मिलीं, जो कभी किसी ने नहीं देखी होंगी. इस पोस्ट पर अबतक 52,500 से अधिक रीट्वीट और लगभग 1,700 ट्वीट आ चुके हैं.
यहां आप मेहनतकश प्यारे-प्यारे Pets की तस्वीरें देख सकते हैं.
Humor से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.