कभी-कभी ख़बर देने वाले ही ख़बर बन जाते हैं. फ़िलहाल, इस वक़्त हर ओर रिपब्लिक टीवी के एक रिपोर्ट की ख़बर चल रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर रिपब्लिक भारत की एक क्लिप शेयर हो रही है. जिसमें रिपोर्टर कार से नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों का पीछा कर रहा है. अधिकारियों द्वारा रिया चक्रवर्ती के घर पर छापेमारी की गई थी.
अधिकारियों का पीछे करते हुए रिपोर्टर को इतनी ग़ुस्सा आई कि उसने नेशनल टेलीविज़न पर ‘F ** k Ma ** rch * d’ कह डाला. हांलाकि, रिपब्लिक.भारत ने ये साफ़ कर दिया है गाड़ी में बैठा रिपोर्टर उनके चैनल से नहीं है. कोई अन्य रिपोर्टर गाड़ी में लिफ़्ट लेकर बैठा था. इसके अलावा चैनल ने लीगल एक्शन की बात भी कही है.
ख़ैर, इन हालातों में भी सोशल मीडिया वालों ने मज़े लेने का मौक़ा नहीं छोड़ा.
आगे हम क्या ही कहें.
News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.