सोशल मीडिया वो प्लेटफ़ार्म है जहां सड़ा टमाटर भी वायरल हो जाता है. हाल ही में एक मीम ‘Gonna Tell My Kids’ एक तूफ़ान की तरह आया था, जिसमें अभी तक इंडिया से बाहर के लोग बह रहे थे. अब इसमें इंडिया ने भी डुबकी लगा ली है.
इसका रूल है कि आपको अपने बच्चों को वो बात बतानी है, जो सच से दूर यानि झूठ है. तो देखिए ज़रा हमारे जो पेरेंट्स सच का पाठ पढ़ाते हैं वो झूठ बोलने में कितने माहिर हैं.
झूठ बोलने वालों से एक बात कहनी है, ‘झूठ बोलना पाप है नदी किनारे सांप है’.
Humor पढ़ने के लिए ScoopwhoopHindi पर क्लिक करें.