अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में कोर्ट का फ़ैसला न जाने कब आएगा, पर उससे पहले मीडिया वाले अपना फ़ैसला सुना चुके हैं. मीडिया ने इस केस में जिस तरह से अहम रोल अदा किया उसके लिये तो उन्हें सौ तोपों की सलामी देनी चाहिये. ख़ासकर अर्णब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक भारत ने. अगर इस केस की सीबीआई जांच बैठी है, तो उसका बड़ा क्रेडिट अर्णब गोस्वामी को ही जाता है.
अब दो दिन पहले रिपब्लिक भारत की इस ब्रेकिंग पर ट्टिटर वालों की नज़र पड़ी. चैनल की एंकर चीख़-चीख़ कर बता रही है, सीबीआई रिया के घर पहुंची. जल्द ही उनकी गिरफ़्तारी हो सकती है. ये देखिये रिपब्लिक भारत चल रहा है. मैं जितना देख पा रही हूं, समझ पा रही हूं रिपब्लिक भारत चल रहा है.
एंकर साहिबा ख़बर बताते कब चैनल का प्रमोशन करने लगी पता ही नहीं चला. बस वीडियो देख कर ट्टिटर वालों ने जमकर मौज ले ली.
हे भगवान यही सब देखना रह गया था.