ये बिनोद-बिनोद क्या है?
सोशल मीडिया पर इन दिनों हर कोई बस यही नाम जप रहा है. यही नहीं, सोशल मीडिया इस नाम की गूंज देख Paytm ने भी ट्विटर पर अपना नाम बदल कर बिनोद रख लिया. समझ ही नहीं आ रहा कि आख़िर इस नये Meme ट्रेंड बिनोद का चक्कर क्या है बाबू भईया?
सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहा #Binod?
इनमें से एक ‘Binod Tharu’ नामक शख़्स भी है, जिसने कमेंट में सिर्फ़ अपना नाम बिनोद लिख कर छोड़ा था. इस कमेंट पर करीब 7 लाइक्स भी आ गये थे. बस फिर क्या था सोशल मीडिया महारथियों को मौज़ लेने का मौक़ा मिला और हर ओर बिनोद छा गया.
लॉफ़्टर वीकेंड के लिये पेश हैं कुछ मज़ेदार Memes:
वीडियो को अब तक 3.69 लाख़ से अधिक बार देखा जा चुका है और 37 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स. ठीक है न. अब मत पूछना ये बिनोद-बिनाद क्या है?
Humor के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.