IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अब अपने अंतिम पड़ाव में है. बीते 23 मई को आईपीएल के पहले क्वालीफ़ायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 15 रनों से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है. लेकिन इस मैच में हार के बावजूद गुजरात के पास एक और मौका है.
24 मई को लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच दूसरा एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. इस अहम मुक़ाबले में जो टीम हारेगी वो सीधे घर जाएगी, जबकि विजेता टीम गुजरात टाइटंस के साथ क्वालीफ़ायर मैच खेलेगी. इस क्वालीफ़ायर मैच में जीत हासिल करने वाली टीम 28 मई को फ़ाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी.
ये भी पढ़िए: IPL से सबसे ज़्यादा पैसा कमा चुके हैं ये 10 खिलाड़ी, जानिए विराट कोहली किस नंबर पर हैं
ये तो बात हो गई आईपीएल के अहम मुक़ाबलों की, लेकिन अब एक ऐसी बात पर भी चर्चा कर लेते हैं जिसकी वजह से BCCI की जमकर तारीफ़ हो रही है. दरअसल, बीसीसीआई ने आईपीएल मुक़ाबलों के बीच एक महत्वपूर्ण घोषणा की है, जो मानव जीवन के लिए एक शानदार पहल साबित हो सकती है. बीसीसीआई की इस पहल का असर कई पीढ़ियों तक देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़िए: Yashasvi Jaiswal Fees: जानिए कितनी है IPL के नए ‘रन मशीन’ यशस्वी जायसवाल की फ़ीस
आईपीएल मुक़ाबलों के दौरान आपने अक्सर टीवी स्क्रीन पर डॉट बॉल की जगह पेड़ के Emoji देखे होंगे. दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स की कोई नई कोई क्रिएटिविटी नहीं, बल्कि बीसीसीआई की वही अभियान है जिसके तहत उसने गेंदबाज़ों द्वारा फ़ेंकी गई हर 1 डॉट बॉल पर देशभर में 500 पेड़ लगाने का फ़ैसला किया है.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेले गए मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे हर्षा भोगले और साइमन डूल ने इसके पीछे की वजह बताई. कमेंटटेर्स ने बताया कि ये पेड़ वाले इमोजी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से नई पर्यावरणीय पहल का प्रतीक हैं. बोर्ड ने हर डॉट बॉल की बदले 500 पेड़ लगाने का फैसला किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बीसीसीआई ने इस पहल के लिए टाटा ग्रुप से हाथ मिलाया है. बीसीसीआई और टाटा ग्रुप दोनों मिलकर हर एक डॉट पर 500 पेड़ लगाएंगे. इससे पहले टाटा मोटर्स की ओर से कहा गया था कि मैदान में खड़ी टाटा टियागो पर कोई भी शॉट यानी गेंद जाकर लगेगी, तो उसके बदले में टाटा 5 लाख पेड़ लगाएगा. इस सीज़न में अब तक रुतुराज गायकवाड़ और निहाल वढेरा ऐसा शॉट लगा चुके हैं, जो सीधा गाड़ी में जाकर लगा था.
अब आईपीएल 2023 के फ़ाइनल मुक़ाबले के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि पूरे टूर्नामेंट कितनी डॉट बॉल फेंकी जाती हैं.
ये भी पढ़िए: IPL 2023: जानिए क्या होता है ‘डायमंड डक’ जिस नियम की वजह से आश्विन हुए आउट