IPL में ‘इंपैक्ट प्लेयर’ का ज़बरदस्त इंपैक्ट, ये 7 खिलाड़ी अपनी टीम को दिला चुके हैं जीत

Maahi

IPL 2023 Impact Players: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इस बार Impact Players का ज़बरदस्त रोल देखने को मिल रहा है. इस नियम को पहली बार IPL में शामिल किया गया है. ऐसे में ये सभी टीमों के लिए बेहद मददगार साबित भी हो रहा है. सही मायनों में IPL इस साल इस रूल की वजह से बेहद इंटरेस्टिंग बन गया है. हर मैच में कोई न कोई ‘इंपैक्ट प्लेयर’ मैच विनर बनकर सामने आ रहा है. अब तक कई अंडररेटेड प्लेयर्स ‘इंपैक्ट प्लेयर’ बनकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं.

ये भी पढ़िए: IPL 2023: Impact Player ले लेकर DRS तक, IPL में इस बार देखने को मिलेंगे ये 5 नये नियम

Themediaant

चलिए जानते IPL 2023 में अब तक कौन कौन से Impact Players परफ़ेक्ट ‘मैच विनर’ बनकर सामने आये हैं-

1- साई सुदर्शन बने थे पहले परफ़ेक्ट ‘इंपैक्ट प्लेयर’

आईपीएल का पहला मुक़ाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था. इस मैच में गुजरात ने साई सुदर्शन को बतौर ‘इंपैक्ट प्लेयर’ मौका दिया था. इस दौरान साई ने 17 गेंदों में 23 रन की पारी खेली थी. उनकी इस पारी ने गुजरात को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

iplt20

2- कृष्णप्पा गौतम ने की किफ़ायती गेंदबाज़ी

आईपीएल के तीसरे मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने कृष्णप्पा गौतम को ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के तौर पर उतारा था. बल्लेबाज़ी में उन्होंने केवल 1 गेंद खेलने को मिली जिसमें छक्का जड़ दिया था. गौतम ने 4 ओवरों में किफ़ायती गेंदबाज़ी करते हुये केवल 23 रन दिए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

tv9hindi

3- विजय शंकर के ‘इंपैक्ट’ ने जिताया मैच

आईपीएल के 7वें मैच में गुजरात टाइटंस ने ऑल राउंडर विजय शंकर को ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के तौर पर मैदान में उतारा था. इस दौरान शंकर ने 23 गेंदों पर 29 रनों की विजयी पारी खेली थी. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल को 6 विकेट से शिकस्त दी थी.

Timesofindia

4- 19 साल के ‘इंपैक्ट प्लेयर’ ने झटके 3 विकेट

आईपीएल के 9वें मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने युवा स्पिनर सुयश शर्मा को RCB के ख़िलाफ़ मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा था. सुयश ने अपने डेब्यू मैच में 30 रन देकर 3 विकेट झटके. दिल्ली के रहने वाले सुयश ने आख़िर में 2 विनिंग रन भी बनाए.

Jagran

5- चेन्नई के लिए रायडू बने ‘इंपैक्ट प्लेयर’

आईपीएल के 12वां मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई में खेला गया था. इस मैच में अंबति रायडू ने चेन्नई के लिए ‘इंपैक्ट प्लेयर’ भूमिका निभाई थी. रायडू ने आख़िरी ओवरों में 16 गेंदों पर नाबाद 20 रनों की पारी खेलकर चेन्नई की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

indianexpress

6- अय्यर बने परफ़ेक्ट ‘इंपैक्ट प्लेयर’

आईपीएल का 13वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था. आईपीएल इतिहास के सबसे यादगार मैचों में एक ये वही मैच है, जिसमें रिंकू सिंह ने आख़िरी ओवर में 5 छक्के लगाकर KKR को जीत दिलाई थी, लेकिन KKR की जीत की इबारत 40 गेंदों पर 83 रन बनाने वाले ‘इंपैक्ट प्लेयर’ वेंकटेश अय्यर ने लिखी थी.

Timesnownews

7- टिम डेविड ने आख़िरी गेंद पर 2 रन बनाकर दिलाई जीत

आईपीएल के 16वां मुक़ाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था. इस मैच में नतीज़ा आख़िरी गेंद पर निकला था. इस मैच में मुंबई इंडियंस के ‘इंपैक्ट प्लेयर’ टिम डेविड ने कैमरून ग्रीन के साथ मिलकर अंतिम ओवरों में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुये 15 रन बटोरकर दिल्ली को 6 विकेट से शिकस्त दी थी.

ndtv

ये भी पढ़िए: जिया हो बिहार के लाला! जानिए कौन है IPL में अपनी ‘भोजपुरी कमेंट्री’ से गर्दा उड़ाने वाला रॉबिन सिंह

आपको ये भी पसंद आएगा
पेश हैं IPL में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले 10 भारतीय क्रिकेटर्स, इस टेस्ट क्रिकेटर के नाम हैं दो शतक
जिया हो बिहार के लाला! जानिए कौन है IPL में अपनी ‘भोजपुरी कमेंट्री’ से गर्दा उड़ाने वाला रॉबिन सिंह
जानिए कौन हैं संजीव गोयनका जिनके साथ मिलकर विराट कोहली ने की है बिज़नेस में पार्टनरशिप
IPL फ़ाइनल के बाद लाइमलाइट में आईं रिवाबा जडेजा, सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का केंद्र
इस ट्विटर यूज़र ने कहा कि IPL देखना समय की बर्बादी है, लोग बोले- ‘भाई जीने दो सबको’
मुंबई इंडियंस IPL चैंपियन नहीं बनी तो क्या हुआ, नीता अंबानी ने फिर भी कमा लिए 23,000 करोड़ रुपये