Who is Bhojpuri Commentator Robin Singh: भारत में इन दिनों IPL 2023 का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है. दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमी इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे छोटे फ़ॉर्मेट T20 क्रिकेट का जमकर लुत्फ़ उठा रहे हैं. क्रिकेट को मनोरंजक बनाने के लिए जिस तरह से इसमें समय समय पर बदलाव किये जाते हैं ठीक उसी तरह पिछले कुछ सालों में क्रिकेट कमेंट्री (Cricket Commentary) का स्वरुप भी पूरी तरह से बदल चुका है. क्रिकेट और कमेंट्री का दूध और पानी जैसा रिश्ता है. एक दूसरे के बिना दोनों का जीवन नीरस है. लेकिन आईपीएल में इन दिनों भोजपुरी कमेंट्री (Bhojpuri Commentary) गर्दा उड़ा रखा है.

ये भी पढ़िए: IPL 2023: Impact Player ले लेकर DRS तक, IPL में इस बार देखने को मिलेंगे ये 5 नये नियम

बता दें कि आईपीएल के इतिहास में पहली बार जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर सभी मैच दर्शकों तक लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिए मुफ़्त में पहुंचाया जा रहा है. इस दौरान भोजपुरी कमेंट्री (Bhojpuri Commentary) का जलवा अलग ही लेवल पर है.

दरअसल, इस साल IPL के डिजिटल राइट्स जियो सिनेमा (Jio Cinema) के पास हैं. आईपीएल का टीवी प्रसारण Star Sports और डिजिटल प्रसारण Jio Cinema पर हो रहा है. इस दौरान जियो सिनेमा खेल प्रेमियों के लिए 12 भाषाओं में कमेंट्री का प्रसारण करा रहा है. हिंदी, इंग्लिश, मराठी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली, ओड़िया, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ के अलावा भोजपुरी भाषा को भी पहली बार इसमें शामिल किया गया है, लेकिन जिस तरह से भोजपुरी कमेंट्री (Bhojpuri Commentary) को रिस्पांस मिल रहा है, वो कमाल है.

Youtube

सोशल मीडिया पर छाया ‘भोजपुरी कमेंट्री’ का रंग

IPL 2023 में भोजपुरी कमेंट्री (Bhojpuri Commentary) को ज़बरदस्त रिस्पांस मिल रहा है, जिसकी वजह से कमेंटेटर सौरभ सिंह उर्फ़ रॉबिन सिंह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हर दिन सोशल मीडिया पर उनकी मज़ेदार कमेंट्री के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. भोजपुरी पैनल में इस वक्त रॉबिन सिंह और भोजपुरी के सुपरस्टार रविकिशन की जोड़ी झंडे गाड़ रही है. इनके अलावा शिवम सिंह, गुलाम अली, सत्य प्रकाश कृष्णा और मोहम्मद सैफ़ की कमेंट्री भी लोगों को काफ़ी पसंद आ रही है.

Sportzcraazy

चलिए जानते हैं कौन हैं भोजपुरी कमेंटेटर सौरभ सिंह उर्फ़ रॉबिन सिंह (Bhojpuri Commentator Robin Singh)-

आख़िर कौन हैं रॉबिन सिंह?

दरअसल, जियो सिनेमा (Jio Cinema) ने भोजपुरी कमेंट्री के लिए 5 कमेंटेटर को चुना है, इन्हीं में से एक सौरभ सिंह उर्फ़ रॉबिन सिंह भी हैं. यूपी-बिहार में कमेंटेटर रॉबिन सिंह का देसी अंदाज़ दर्शकों को काफ़ी पसंद आ रहा है. ऐसे में हर कोई उनके बारे में जानने को उत्सुक है. बिहार के सीवान ज़िले के नविहाता गांव के रहने वाले रॉबिन पिछले कई सालों से लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट्स में भोजपुरी कमेंट्री करते आ रहे हैं. इसके अलावा वो बिहार क्रिकेट टीम के कोच और फ़िजियो भी रह चुके हैं. रॉबिन क्रिकेट की अच्छी जानकारी रखते हैं.

रॉबिन का बिंदास देसी अंदाज़

रॉबिन सिंह की कमेंट्री में ठेठ देसी शब्दों की मिठास और भोजपुरी भाषा लहजे ने कमेंट्री को और भी मज़ेदार बना दिया है. रॉबिन की ख़ासियत ये है कि उनकी कमेंट्री में स्पीड के साथ ही ज़बरदस्त फ़्लो भी है और यही चीज़ दर्शकों को पसंद भी आ रही है. अपने इसी देसी अंदाज़ की वजह से रॉबिन सिंह इस वक्त घर-घर के चहेते बने हुए हैं.

बता दें कि भारत में इस वक्त करीब 25 करोड़ लोग भोजपुरी सुनते, बोलते और समझते हैं.

ये भी पढ़िए: जानते हो क्रिकेट इतिहास में Impact Player से पहले भी आ चुके हैं ‘सब्स्टीट्यूट प्लेयर’ वाले कई नियम