IPL 2023: Impact Player ले लेकर DRS तक, IPL में इस बार देखने को मिलेंगे ये 5 नये नियम

Maahi

IPL 2023 New Rules: 31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण का आगाज़ होने जा रहा है. आईपीएल की सभी टीमें एक दूसरे को पटखनी देने के लिए पिछले कुछ समय से जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं. 31 मार्च को पहला मुक़ाबला पिछले साल की चैंपियन Gujarat Titans और Chennai Super Kings खेला जायेगा. इस साल कुल 74 मुक़ाबले खेले जाएंगे. 10 टीमों के बीच खेला जाने वाला ये टूर्नामेंट 52 दिनों तक चलेगा. फ़ाइनल मुक़ाबला 28 मई को खेला जाएगा.

Socialsamosa

इस साल का आईपीएल सीज़न बेहद ख़ास होने जा रहा है. दरअसल, इस बार IPL में इम्पैक्ट प्लेयर समेत कई नये नियम लागू होने जा रहे हैं. आज हम इन्हीं नये नियमों की बात करने जा रहे हैं, जो सुनने में बेहद इंटरेस्टिंग लग रहे हैं.

zeebiz

1- Impact Player पलटेगा मैच

इस नियम के तहत सभी टीमों के कप्तान अपने 4 खिलाड़ियों को सब्सटीट्यूट के तौर पर रखेंगे, जिनमें से किसी को मैच के बीच में Impact Player से रिप्लेस किया जा सकेगा. हालांकि, सभी टीमों को अपना ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ 14 ओवर ख़त्म होने से पहले लाना होगा. वहीं जो खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के बदले बाहर जाएगा, वो फिर उस मैच में दोबारा नहीं खेल सकेगा. वो सब्स्टीट्यूट प्लेयर बनकर भी नहीं लौट सकेगा. ये नियम विदेशी खिलाड़ियों पर तभी लागू होगा जब प्लेइंग 11 में 4 से कम विदेशी प्लेयर होंगे. आईपीएल की सभी टीमें 7 भारतीय और 4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलती हैं.

twitter

2- क्या है नया DRS नियम?

आईपीएल (IPL) में प्रत्येक टीम को एक पारी में 2 DRS मिलते हैं. कप्तान और खिलाड़ियों द्वारा DRS आउट या नॉटआउट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ लिया जाता है. लेकिन अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है. अब से अगर फ़ील्ड अंपायर द्वारा कोई संदिग्ध वाइड या नो बॉल दी जा रही है तो इस पर भी कप्तान रिव्यू कर सकते हैं. अगर बल्लेबाज़ को शक है कि गेंद वाइड या नो है तो वो DRS लेकर अंपायर के फ़ैसले को पलट सकता है. टी20 क्रिकेट में ‘हाइट की नो बॉल’ अक्सर विवादों में रहती है.

News18

3- टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन का ऐलान

क्रिकेट इतिहास में हमेशा से टॉस से पहले ही टीम का चयन हो जाता है. टॉस के वक्त दोनों टीमों के कप्तान अपनी प्लेइंग 11 की लिस्ट के साथ मौजूद होते हैं, लेकिन आईपीएल में इस सीज़न से कप्तान टॉस के बाद प्लेइंग 11 फ़ाइनल कर सकते हैं. मतलब ये कि टॉस के दौरान कप्तान के पास प्लेइंग 11 की दो लिस्ट होंगी. इस लिस्ट में पहले बल्लेबाज़ी या पहले गेंदबाज़ी करने की रणनीति से बनाई गई दो अलग-अलग टीमें होंगी. ये नियम कप्तानों और टीमों को टॉस के हिसाब से अपनी रणनीति बनाने की स्वतंत्रता देगा.

siasat

4- एक्स्ट्रा ओवर्स के दौरान 30 गज के बाहर सिर्फ़ 4 फ़ील्डर्स

इस सीज़न अगर कोई टीम तय समय में अपने ओवर पूरे नहीं करती है तो अतिरिक्त समय में फेंके जाने वाले ओवर्स के दौरान 30 गज के बाहर सिर्फ़ 4 फ़ील्डर्स ही लगाए जा सकेंगे. मैच के दौरान विकेटकीपर या फ़ील्डर ग़लत तरीक़े से हिलता-डुलता है या अनफ़ेयर मूवमेंट करता है तो अंपायर के पास ‘डेड बॉल’ घोषित करने के साथ ही विपक्षी टीम को 5 पेनाल्टी रन देने का अधिकार होगा. पहले नियम था कि तय समय के बाद जितने भी ओवर फेंके जाएंगे टीम को प्रत्येक ओवर पर 12 लाख रुपये जुर्माना देना पड़ता है. ये नियम अब भी लागू रहेगा.

cricketmastery

5- टीम का स्क्वाड 14 से बढ़कर 16 हुआ

आईपीएल के इस सीज़न मैच के दौरान दोनों टीम के स्क्वाड में 14 के बजाय अब 16 खिलाड़ी होंगे. ताकि टीमें इम्पैक्ट प्लेयर (Impact Player) का बेहतर उपयोग कर सकें और साथ ही कन्कशन रिप्लेसमेंट (यदि आवश्यक हो) और फ़ी ल्डिंग सब्स्टीट्यूट का भी ध्यान रखा जा सके.

India.com

ये भी पढ़िए: बल्लेबाज़ी ही नहीं, कमाई भी ताबड़तोड़ करते हैं शुभमन गिल, जानिए इस युवा खिलाड़ी की Net Worth

आपको ये भी पसंद आएगा
IPL 2024 Auction: जानिए नीलामी के बाद किस IPL टीम के पास कितने करोड़ बचे हैं?
मुंबई इंडियंस IPL चैंपियन नहीं बनी तो क्या हुआ, नीता अंबानी ने फिर भी कमा लिए 23,000 करोड़ रुपये
जानिए कौन है भारतीय क्रिकेट का नया ‘यॉर्कर किंग’ आकाश मधवाल, ऋषभ पंत से है ख़ास कनेक्शन
जानिए कौन हैं मोहस‍िन ख़ान जो बने LSG की जीत के हीरो, मोहम्मद शमी से है ख़ास रिश्ता
IPL से सबसे ज़्यादा पैसा कमा चुके हैं ये 10 खिलाड़ी, जानिए विराट कोहली किस नंबर पर हैं
IPL 2023: जानिए क्या होता है ‘डायमंड डक’ जिस नियम की वजह से आश्विन हुए आउट