Shubman Gill Net Worth: टीम इंडिया (Team India) को शुभमन गिल के रूप में एक तगड़ा बल्लेबाज़ मिल चुका है. इसका सुबूत भारत-न्यूज़ीलैंड सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में भी देखने को मिला. भारत ने कीवियों को 168 रनों के विशाल स्कोर से हराया. भारत की इस जीत में शुभमन गिल के 126 रनों की शतकीय पारी का अहम योगदान रहा.

365dm

हर तरफ़ गिल के इस पहले टी20 इंटरनेशनल शतक की तारीफ़ हो रही है. इसी के साथ गिल टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए हाईएस्ट स्कोर (T20 Highest Score) करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. साथ ही, वो पांचवे भारतीय बल्लेबाज़ हो गए हैं, जिन्होंने वनडे, टेस्ट और टी20 में शतक जड़ा हो.

ऐसे में आज हम आपको इस युवा खिलाड़ी की नेटवर्थ बताने जा रहे हैं. साथ ही, वो किन ज़रियों से अपनी कमाई कर रहे हैं-

वनडे मैचों के लिए 6 लाख रुपये फ़ीस

भारतीय क्रिकेट बोर्ड क्रिकेटर को प्रति टेस्ट मैच 15 लाख रुपये, प्रति वनडे 6 लाख रुपये और प्रति टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये का भुगतान करता है. साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले गिल ने अब तक 13 टेस्ट, 21 वनडे और छह टी20 मैच खेले हैं, जिसका मतलब है कि उन्होंने चार साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 3 करोड़ रुपये से अधिक कमाए हैं.

laughingcolours

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 40 फ़र्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं, जिसके लिए उन्हें प्रति मैच 2.4 लाख रुपये मिलते हैं. इसके अलावा, बोर्ड के साथ उनका ग्रेड सी कॉन्ट्रैक्ट सालाना 1 करोड़ रुपये का है.

IPL से कमाई

गिल को आईपीएल 2022 से पहले गुजरात टाइटन्स ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा था और अपने डेब्यू सीज़न में ट्रॉफी जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. टाइटंस ने इतने ही पैसे में गिल को 2023 सीज़न के लिए रिटेन किया. इससे पहले, कोलकाता नाइट राइडर्स ने गिल को चार सत्रों में से प्रत्येक में उन्हें 1.80 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. कैश-रिच टूर्नामेंट से अब तक गिल ने कुल 23 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है.

telegraphindia

शुभमन गिल की नेटवर्थ (Shubman Gill Net Worth)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल Nike, JBL, CEAT, Cinthol, VIVO और जिलेट जैसे ब्रांड्स के एंडोर्स करते हैं. पंजाब में उनकी प्रॉपर्टीज़ भी हैं. रेंज रोवर SUV और Mahindra Thar जैसी कार भी उनके गैराज में हैं. एक अनुमान के मुताबिक, इस युवा खिलाड़ी की नेट वर्थ क़रीब 31 करोड़ रुपये है.

जिस तरह शुभमन गिल परफ़ॉर्म कर रहे हैं, आने वाले वक़्त में उनका ब्रांड वैल्यू तेज़ी से बढ़ने की उम्मीद है. साथ ही, उनकी नेट वर्थ भी.

ये भी पढ़ें: U19 Women’s T20 World Cup: पिता की मौत के बाद मां ने खेतों में मज़दूरी करके अर्चना को बनाया क्रिकेटर