Virat Kohli And Gautam Gambhir Ugly Fight History: कल RCB और LSG के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. 126 रन के स्कोर को डिफ़ेंड कर कल RCB की टीम ने सबका दिल जीत लिया. मगर इसी बीच मैच के दरमियान कुछ गरमा-गरमी भी देखने को मिली. LSG के मेंटर गौतम गंभीर और RCB के विराट कोहली के बीच विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दूसरे खिलाड़ियों को बीच-बचाव करने के लिए आना पड़ा.
इस सब की शुरुआत मैच के दरमियान हुई. जब क्रुणाल पांड्या का कैच लेने के बाद कोहली ने स्टैंड्स की तरफ देखकर मुंह पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा किया. मगर कोहली और गंभीर के बीच झड़प नई नहीं है. कई बार ऐसा देखने को मिल चुका है. चलिए आपको हम इन दोनों की पुरानी फ़ाइट के बारे में भी बता देते हैं- (Virat Kohli vs Gautam Gambhir)
ये भी पढ़ें: IPL 2023: कभी पानीपुरी बेचकर किया गुजारा, अब एक मैच के लिए इतनी Fees लेते हैं यशस्वी जायसवाल
नवीन उल हक़ ने बढ़ाई बात
आरसीबी के साथ हुए पिछले मैच में लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर भी कुछ ऐसा ही करते दिखे थे. मैच के दौरान ही अफ़गानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक़ और विराट कोहली के बीच बहस हुई. दोनों के बीच काफ़ी शब्दों का आदान-प्रदान हुआ. जाहिर सी बात है कि बात आपत्तिजनक होगी तभी तो गर्मजोशी देखने को मिली. इसके बाद जब RCB ने मैच जीत लिया तो हाथ मिलाने के दौरान नवीन उल हक और कोहली के बीच फिर से बहस हो गई.
ये भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल के वो ‘अनसोल्ड प्लेयर्स’ जो इस सीज़न अपने प्रदर्शन से मचा रहे हैं धमाल
के.एल. राहुल के किया बीच-बचाव
काइल मेयर्स किंग कोहली के पास गए और उनसे कुछ कहने लगे. तभी गौतम गंभीर काइल मेयर्स के पास गए और उन्हें अपने साथ ले जाने लगे. इसके कुछ देर बाद कोहली और गंभीर के बीच बहस शुरू हो गई. दोनों ऐसे लड़ते दिखे जैसे एक-दूसरे के पुराने दुश्मन हों. इस बार के.एल. राहुल ने मामला शांत किया.
IPL ने लगा दिया आज इतना बड़ा फ़ाइन
इसका ख़ामियाजा विराट कोहली और गौतम गंभीर को अपनी मैच फ़ीस का 100 फ़ीसदी फ़ाइन के रूप में भरना पड़ा. उन्हें IPL कोड ऑफ़ कंडक्ट को तोड़ने का दोषी पाया गया है. वैसे ये पहली बार नहीं है जब विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच IPL मैच के दौरान भिड़ंत हुई हो. इससे पहले भी दोनों एक-दूसरे के साथ फ़ाइट कर चुके हैं.
2013 में शुरू हुआ था दोनों के बीच विवाद
दोनों के बीच पहली लड़ाई 2013 के सीज़न में हुई थी जब विराट RCB को लीड कर रहे थे. दूसरी तरफ गौतम गंभीर KKR की टीम को लीड कर रहे थे. मैच के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई की दोनों एक-दूसरे को धक्का तक देने लगे. तब टीम के बाकी खिलाड़ियों ने आकर मामले को शांत किया. इस घटना के बाद एक इंटरव्यू में गौतम गंभीर ने कहा था कि मैच के दौरान ऐसा हो जाता है और वो इस तरह की बातों को पर्सनली नहीं लेते और उम्मीद करते हैं कि विराट भी ऐसा सोचते होंगे.
2016 में भी गौतम को गुस्सा आया
लेकिन साल 2016 में फिर से जब इन दोनों की टीम का सामना हुआ तो फिर से दोनों आमने-सामने आ गए. दरअसल, 183 रन बनाने के बाद भी केकेआर की टीम 1 विकेट से आरसीबी से मैच हार गई. 19वें ओवर में मैच अपने हाथ से फिसलता देख गौतम गंभीर को गुस्सा आया और उन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड पर बॉल फेंकी जहां, विराट कोहली रन पूरा कर पहले ही खड़े थे.
विराट कोहली ने की है लखनऊ की टीम के ओनर से बात
तब विराट ने तो ज़्यादा कुछ नहीं कहा लेकिन मैच के अधिकारियों और गौतम गंभीर के बीच तकरार हो गई थी. अब देखिए पहली लड़ाई के 10 साल बाद भी विराट और गंभीर कल के मैच में एक दूसरे फ़ाइट करते दिखे. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मैच ख़त्म होने के बाद के.एल. राहुल ने विराट कोहली से बात की और मामले को शांत किया. साथ ही ये भी ख़बर है कि विराट ने लखनऊ की टीम के ओनर से भी इस विषय में बात की है.