Yashasvi Jaiswal Salary IPL 2023: कल MI Vs RR के मैच में भले ही राजस्थान के हाथ हार आई हो लेकिन दिल तो राजस्थान के एक प्लेयर यशस्वी जायसवाल ने ही जीता. उन्होंने इस सीज़न का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर ही नहीं बनाया बल्कि इस तूफ़ानी पारी की बदौलत ऑरेंज कैप (Orange Cap) भी हासिल कर ली.

yashasvi jaiswal ipl
twitter

यशस्वी जायसवाल ने 62 गेंदों में 124 रन बनाए. उनकी इस धमाकेदार पारी में 16 चौके और 8 सिक्स शामिल हैं. आईपीएल 2023 का ये तीसरा शतक है. ख़ास बात ये है कि ये शतक IPL के 1000वें मैच में आया है. (IPL Yashasvi Jaiswal)

राजस्थान रॉयल्स के इस ओपनर ने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है. कैसा रहा उनका सफ़र और क्या है इनकी एक मैच की फ़ीस चलिए आपको ये भी बता देते हैं. 

Yashasvi Jaiswal Salary IPL

ये भी पढ़ें: यशसवी जायसवाल ने ठोका अपने IPL करियर का पहला शतक, मिले 5 अवॉर्ड्स और लाखों की ईनामी राशि

यूपी के रहने वाले हैं (Yashasvi Jaiswal State/Village)

yashasvi jaiswal ipl 2023
twitter

यशस्वी उत्तर प्रदेश के भदोही ज़िले के रहने वाले हैं. बचपन से ही उन्हें क्रिकेट खेलने का शौक़ था और यही शौक़ उनको ले आया मुंबई. यहां वो कालबादेवी में रहते थे स्कूल के साथ क्रिकेट भी खेलना जारी रखा. दिन में वो क्रिकेट खेलते और उससे फुर्सत मिलने के बाद घर चलाने के लिए पानीपुरी बेचने का काम करते. 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: रिंकू सिंह की शादी को लेकर शाहरुख़ ने किया ऐसा ऐलान, सुनकर झूम उठोगे आप

2015 में चमकी क़िस्मत

yashasvi jaiswal
twitter

मुफ़्लिसी के दिनों में यशस्वी ने दादर के आज़ाद मैदान में ग्राउंड्समैन के साथ टेंट भी शेयर किया है. वो क्रिकेट को दिल से चाहते थे और उसी में करियर बनाना उनका उद्देश्य था. उनकी मेहनत रंग लाई 2015 में जब कोच ज्वाला सिंह ने उनके टैलेंट को देख कोचिंग देना शुरू किया. इसी साल यशस्वी ने Giles Shield मैच में अपने स्कूल की तरफ से खेलते हुए 319 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

U19 Asia Cup में जीता प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब

yashasvi jaiswal
The Indian Express

इसने उनका सेलेक्शन मुंबई की अंडर-16 टीम में करवा दिया. यहां मुंबई की अंडर-19 टीम और फिर बाद में इंडिया की अंडर-19 टीम में यशस्वी का सेलेक्शन हो गया. 2018 में U19 Asia Cup जीतने वाली भारतीय टीम के टॉप स्कोरर थे और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट भी. 2019 में इन्होंने मुंबई की टीम के लिए रणजी खेलना शुरू किया. (Yashasvi Jaiswal Records)

2020 में किया आईपीएल में डेब्यू

yashasvi jaiswal ipl
twitter

यशस्वी ने यहां भी अपनी बल्लेबाज़ी से कई कीर्तिमान गढ़े. वो लिस्ट-ए (वन डे) क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज़ बने. अगले साल हुए U19 World Cup में यशस्वी ने 400 रन बनाए और मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब हासिल किया. इसका तोहफ़ा इन्हें IPL में सेलेक्शन के रूप में मिला जब 2020 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इन्हें 2.4 करोड़ रुपये ख़रीद लिया. 

एक मैच की लेते हैं इतनी फ़ीस (Yashasvi Jaiswal Match Fees)

yashasvi jaiswal ipl 2023
twitter

Yashasvi Jaiswal IPL Salary: ये तब से ही राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं. साल 2023 के IPL ऑक्शन में फिर से RR की टीम ने इन पर दांव लगाया और 4 करोड़ रुपये ख़र्च कर अपनी टीम में शामिल किया. इस सीज़न RR की टीम मजबूत स्थिति में दिख रही है, इसकी एक वजह यशस्वी भी हैं. प्लेऑफ़ में 14 मैच होते हैं और अगर टीम फ़ाइनल तक पहुंची तो 16 मैच होंगे. इस हिसाब से देखा जाए तो यशस्वी की एक मैच की फ़ीस लगभग 25 लाख रुपये है.

yashasvi jaiswal ipl 2023
twitter

इसके अलावा उनकी टीम यशस्वी के रहने-खाने और ट्रैवलिंग का ख़र्च भी उठा रही है. इतना ही नहीं अगर वो हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो इनाम में लाखों रुपये भी अलग से कमा सकते हैं. 

twitter

चलते-चलते आपको ये भी बता दें कि यशस्वी जायसवाल IPL में शतक लगाने वाले चंद अन-कैप्ड खिलाड़ियों में से एक हैं. अन-कैप्ड शतकवीरों में सबसे बड़ा स्कोर इन्हीं का है. हो सकता है इसकी बदौलत इनका सेलेक्शन टीम इंडिया में भी हो जाए. तब तो इनकी इनकम और भी बढ़ जाएगी.