IPL 2023: जानिए क्या होता है ‘डायमंड डक’ जिस नियम की वजह से आश्विन हुए आउट

Maahi

What Is Diamond Duck In Cricket: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इन दिनों Playo Off की रेस तेज़ हो गई है. सभी टीमों के बीच प्लेऑफ़ में पहुंचने की होड़ मची हुई है. अभी तक कोई भी टीम इस रेस के लिए अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई है, लेकिन दिल्ली कैपिटल प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो गई है. दिल्ली 12 मैचों में से केवल 4 मैचों में ही जीत दर्ज़ कर पाई है. अगर दिल्ली अपने बाकी बचे 2 मैच जीत भी जाती है तो भी प्लेऑफ़ में पहुंचने के उसके चांस कम ही हैं. गुजरात टाइटंस सबसे अधिक 8 मैच जीतकर टॉप पर है. ये तो हो गई ‘प्लेऑफ़’ की बात. अब बात करते हैं ‘डायमंड डक’ की.

ये भी पढ़िए: Yashasvi Jaiswal Fees: जानिए कितनी है IPL के नए ‘रन मशीन’ यशस्वी जायसवाल की फ़ीस

Indianexpress

14 मई को जयपुर में ‘राजस्थान रॉयल्स’ और ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर’ के बीच अहम मुक़ाबला खेला गया. इस अहम मुक़ाबले में RCB ने RR को महज 59 रनों पर समेटकर मैच 112 रनों से जीत लिया और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रही ‘राजस्थान रॉयल्स’ की उम्मीदों पर पानी फ़ेर दिया. ये मैच कई मायनों में ख़ास रहा. इस साल आईपीएल का सबसे कम स्कोर इसी मैच में बना है.

Timesofindia

ये भी पढ़िए: IPL 2023: क्या है LBW 3M रूल जिस पर हो रहा है विवाद, रोहित को Out देने के बाद इस पर छिड़ी है बहस

राजस्थान के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन किसी मैच खेल रहे हों और कोई न कोई कंट्रोवर्सी न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है. ये मैच भी आश्विन की वजह से भी ख़ास बन गया है. दरअसल, इस मैच में अश्विन को खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटना पड़ा. अब आप सोच रहे होंगे इसमें कौन सी नई बात है. लेकिन मज़ेदार बात ये है कि वो बिना कोई गेंद खेले ही ‘डायमंड डक’ पर आउट हो गये. क्यों चौंक गये न?

Sportskeeda

आख़िर क्या होता डायमंड डक?

क्रिकेट मैच के दौरान अक्सर सुनने में आता है कि फ़लां खिलाड़ी ‘गोल्डन डक’ पर आउट हो गया. क्रिकेट में जब कोई बल्लेबाज़ बिना खाता खोले पहली गेंद पर आउट हो जाता है तो उसे ‘गोल्डन डक’ कहा जाता है. लेकिन ‘डायमंड डक’ इससे थोड़ा अलग है. इसमें जब नॉन स्ट्राइक पर खड़ा कोई बल्लेबाज़ बिनी किसी गेंद का सामना किए रन लेने के दौरान शू्न्य पर रन आउट हो जाता है तो उसे ‘डायमंड डक’ कहा जाता है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर’ के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में ‘राजस्थान रॉयल्स’ के बल्लेबाज़ आर. अश्विन इसी तरह ‘डायमंड डक’ पर आउट हो गए थे. ये घटना राजस्थान की पारी के 8वें ओवर की अंतिम गेंद पर हुई. इस दौरान हेटमेयर स्ट्राइक पर और आश्विन नॉन स्ट्राइक पर थे. आख़िरी गेंद पर हेटमेयर जैसे ही रन लेने के दौड़े तो आश्विन भी दौड़ पड़े, लेकिन तभी हेटमेयर वापस अपनी क्रीज़ पर लौट गए और आश्विन को भी आधे क्रीज़ से वापस लौटना पड़ा. इस बीच आश्विन नॉन स्ट्राइक पर वापस लौट पाते इतने में गेंदबाज़ कर्ण शर्मा ने उन्हें रन आउट कर दिया.

ये भी पढ़िए: जानिए कौन है ‘बेबी मलिंगा’, जिसे IPL में धोनी ने बना दिया है डेथ ओवर्स का ‘बादशाह’

आपको ये भी पसंद आएगा
IPL 2024 Auction: जानिए नीलामी के बाद किस IPL टीम के पास कितने करोड़ बचे हैं?
मुंबई इंडियंस IPL चैंपियन नहीं बनी तो क्या हुआ, नीता अंबानी ने फिर भी कमा लिए 23,000 करोड़ रुपये
जानिए कौन है भारतीय क्रिकेट का नया ‘यॉर्कर किंग’ आकाश मधवाल, ऋषभ पंत से है ख़ास कनेक्शन
जानिए कौन हैं मोहस‍िन ख़ान जो बने LSG की जीत के हीरो, मोहम्मद शमी से है ख़ास रिश्ता
IPL से सबसे ज़्यादा पैसा कमा चुके हैं ये 10 खिलाड़ी, जानिए विराट कोहली किस नंबर पर हैं
Yashasvi Jaiswal Fees: जानिए कितनी है IPL के नए ‘रन मशीन’ यशस्वी जायसवाल की फ़ीस