IPL 2023: कौन हैं विवरांत शर्मा, जिन्होंने MI के ख़िलाफ खेली तूफ़ानी पारी, बना डाला ये रिकॉर्ड

J P Gupta

Who Is Vivrant Sharma: सनराइजर्स हैदराबाद ने कल अपना IPL 2023 का आख़िरी मैच खेला. इस सीज़न का आख़िरी मैच भले ही उनके लिए ख़ास न रहा हो, लेकिन उनके एक प्लेयर ने इसे हमेशा के लिए यादगार बनाते हुए इतिहास रच दिया.

भले ही SRH की टीम मुंबई इंडियन्स से हार गई हो, लेकिन एक खिलाड़ी ने इस मैच में हिस्ट्री रच डाली. ये कोई और नहीं कल के मैच में ओपनिंग करने आए SRH के बल्लेबाज़ विवरांत शर्मा हैं. (Vivrant Sharma IPL)

बना डाला ये रिकॉर्ड (Vivrant Sharma IPL Records)

Social News XYZ

Vivrant Sharma Made Record: इन्होंने अपने हरफ़नमौला खेल से सबको प्रभावित किया और डेब्यू मैच में ही एक ख़ास रिकॉर्ड बना डाला. इन्होंने IPL के इतिहास में डेब्यू मैच में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बना डाला. उन्होंने 47 गेंद में 69 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 सिक्स शामिल थे. इससे पहले डेब्यू मैच में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड साल 2008 में बना था जब RR के स्वप्निल असनोदकर ने केकेआर के विरुद्ध 60 रन बना डाले थे.

ये भी पढ़ें: बिहार के लाल मुकेश कुमार का कमाल, पढ़िए उनके टैक्सी चलाने से लेकर क्रिकेटर बनने तक की कहानी

Kashmir Sports 

इस धमाकेदार पारी के बाद से ही सभी के चहेते बन गए हैं विवरांत शर्मा. सोशल मीडिया और इंटरनेट पर हर जगह इनके ही चर्चे हैं और लोग ये जानना चाह रहे हैं कि ये बल्लेबाज़ है कौन?

ये भी पढ़ें: IPL 2023: 4 बार जब सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाज़ी से धुआं-धुआं हुआ स्टेडियम, रो पड़े थे गेंदबाज़

जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी हैं विवरांत शर्मा

The Indian Express

Vivrant Sharma Village: आपको जानकर हैरानी होगी के ये बल्लेबाज़ जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी हैं. जो डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी टीम के लीग कमाल की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी कर चुके हैं. IPL में डेब्यू करने से पहले वो SRH की टीम के लिए पिछले सीज़न में बतौर नेट बॉलर अपनी सेवाएं दी थी. 2022 के आईपीएल के मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने विवरांत को 2 करोड़ 60 लाख की बोली लगाकर ख़रीदा था.

घरेलू क्रिकेट में किया था अच्छा प्रदर्शन

Cricketer 

उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था, उन्हें ख़रीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी बढ़ चढ़कर बोली लगाई थी. विवरांत शर्मा को घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ये मौक़ा मिला था. दरअसल, उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफ़ी 2022 में उत्तराखंड के खिलाफ़ विवरांत ने 124 गेंदों में 154 रनों की पारी खेली थी. इससे जम्मू-कश्मीर टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार नॉकआउट तक पहुंचा था.

IPLT20

उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफ़ी के पिछले सीज़न में 56.42 की औसत से 395 रन बनाए थे. वो जम्मू-कश्मीर के लिए दूसरे सबसे बड़े स्कोरर बने थे. अनकैप्ड इंडियन प्लेयर विवरांत ने 4 नवंबर 2021 को वडोदरा में आंध्र प्रदेश के खिलाफ़ अपना घरेलू टी-20 डेब्यू किया था.  23 साल के इस युवा बल्लेबाज़ ने List A क्रिकेट में 14 मैच खेले हैं और अपनी टीम के लिए 39.92 की औसत से 519 रन बनाए हैं. 

पिता थे बॉक्सर (Vivrant Sharma Father Was Boxer)

News18

Vivrant Sharma Father Name: विवरांत शर्मा के पिता सुशील शर्मा बॉक्सर थे. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए स्टेट लेवल पर मुक्केबाज़ी की थी. उनका देहांत होने के बाद बड़े भाई विक्रांत शर्मा ने फ़ैमिली बिज़नेस जॉइन कर अपने भाई को सपोर्ट किया. विक्रांत का भी सपना क्रिकेटर बनने का था, लेकिन परिवार की ज़िम्मेदारियों के चलते उन्हें इसे त्यागना पड़ा.

Twitter

मगर उन्होंने अपने छोटे भाई विवरांत को हमेशा अपने ड्रीम को चेज करने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें ख़ूब सपोर्ट किया. आज विवरांत की मेहनत और उनकी दुआओं का ही नतीजा है कि वो IPL में डेब्यू कर सके. 

इस साल तो उन्हें ज़्यादा नहीं खेलने को मिला, लेकिन अगले साल शायद उन्हें और अधिक मौक़े मिलेंगे. 

क्या आपकी क़िस्मत है आपके साथ? खेलो #ScoopWhoopPremierLeague पर Predict and Win और जीतो 50,000 तक का इनाम.
खेलो और हर रोज़ जीतो Discount Coupons और Good Points जैसे Exciting Prizes.

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार