चैत्र नवरात्रि 2021: कोरोना के चलते इस बार नवरात्री में भूल कर भी ये 10 ग़लतियां नहीं करनी हैं

Akanksha Tiwari

Chaitra Navratri 2021: हर तरफ़ कोरोना का हाहाकार मचा हुआ है. सभी देशवासियों ने इससे लड़ने के लिये कमर कस ली है. हर कोई घर में रहकर कोरोना से लड़ने को तैयार बैठा है. मुश्किल की घड़ी है, लेकिन अगर संयम से काम लिया जाये, तो कुछ समय बाद हालात बेहतर होने लगेंगे. ये बातें इसलिये हो रही हैं, क्योंकि आज से चैत्र नवरात्र शुरू हो चुके  हैं. इसलिये आपको इस दौरान कुछ ख़ास चीज़ों का ख़्याल रखने की ज़रूरत है. 

कृपया इस बार नवरात्रि में ये ग़लतियां न करें और देश को मुश्किल हालातों से बाहर निकालने में अपना सहयोग दें. 

1. इस बार पूजा घर पर ही करें, मंदिर जा कर कोरोना को घर पर दावत न दें. 

amarujala

2. कीर्तिन में जाने की ग़लती न करें. 

medium

3. सोसायटी या गली-मोहल्ले से कंजक न बुलायें. बल्कि उनके नाम के पैसे मंदिर में रख दें. 

amarujala

4. अगर पंडितजी को बुलाकर नवरात्री में हवन कराते हैं, तो इस बार ख़ुद से ही हवन करें. 

navbharattimes

5. नवरात्रि के लिये घर पर ही पकवान बनायें, बाहर की चीज़ों को हाथ लगाने से बचें. 

vegplatter

6. नवरात्री में घर पर किसी तरह का भजन-कीर्तन का प्रोग्राम न रखें. रिश्तेदारों से भी दूरी बना कर रखें. 

naidunia

7. नवरात्रि में अधिक से अधिक खट्टे फलों का सेवन करें. 

medicalnewstoday

8. अधिक टाइम तक खाली पेट न रहें. 

patrika

9. माता-रानी को चढ़ाने वाले फल घर के लोगों को ही वितरित कर दें. 

mangalparinay

10. अगर ज़रा सी भी तबियत ख़राब लगे, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें. 

physiciansweekly

अगर आप स्वस्थ हैं, तभी भक्ति भी कर पायेंगे. हम सभी की भावनाओं की कद्र करते हैं, पर ग़लतियां न करके आप सिर्फ़ ख़ुद को ही सुरक्षित नहीं रखेंगे, बल्कि दूसरों को भी सुरक्षा पहुंचायेंगे. 

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं