टैक्सी सीलिंग की ये 11 तस्वीरें देख कर मुंबई की भीड़ और ट्रैफ़िक में भी सुकून और राहत मिलेगी

Kratika Nigam

आदत जो सब में होती है. बस किसी को कार्ड इकट्ठा करना अच्छा लगता है तो किसी को सिक्के. किसी को पुरानी चीज़ों को संजोने की आदत होती है तो किसी को बुक्स की. मगर Rachel Lopez की आदत है मुंबई की टैक्सी की छतों की फ़ोटो खींचने की. दरअसल, मुंबई की टैक्सी की सीलिंग कलरफ़ुल प्लास्टिक शीट्स से ढकी होती है, जो देखने में बहुत ही ख़ूबसूरत लगती हैं. 

इन प्लास्टिक शीट्स में स्ट्रॉबेरी, ज़ेब्रा प्रिंट या फ़्लॉवर प्रिंट के अलावा कई तरह के प्रिंट होते हैं. Rachel ने उस चीज़ को नोटिस किया जिस पर शायद ही कोई ध्यान देता होगा. Rachel एक पत्रकार हैं और मुंबई में रहती हैं.

इन डिज़ाइन्स में फ़्रूट पैटर्न सबसे ज़्यादा मिलता है. मुंबई की इन टैक्सियों में बैठने के बाद मुंबई की भीड़ और ट्रैफ़िक सब भूल जाते हैं. ऐसा लगता है कि हम किसी विदेशी यात्रा पर है.   

Rachel ने इन सभी तस्वीरों को अपने Instagram पर पोस्ट किया और जिसे देखने के बाद कई टैक्सी ड्राइवर्स ने Rachel को अपनी टैक्सी की तस्वीरें भी भेजीं.  

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं