बचपन में छुपन-छुपाई तो ख़ूब खेला होगा. रात के अंधेरे में सबसे फ़ेवरेट खेल वही होता था. दोस्तों के साथ रात में दूर-दूर जाकर छुप जाना फिर उन्हें ढूंढने के लिए मशक्कत करना. ख़ैर, वो तो बचपन के दिन थे. मगर उन्हीं बचपन के दिनों को दोबारा जीना है तो ज़रा एकबार इन जानवरों को देख लीजिए. ये कैसे छुपन-छुपाई का मज़ा ले रहे हैं?
देखकर बचपन के दिनों के साथ-साथ वो दोस्त भी याद आ जाएंगे:
Life से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.