कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए चेहरे पर मॉस्क लगाकर निकलना आवश्यक है. फिर चाहे वो बड़े हो या बच्चे. बच्चे मॉस्क की ज़रूरत समझे और उसे लगा कर घूमें, इसके लिये Disney कुछ मज़ेदार मॉस्क निकाले हैं. इन क्यूट-क्यूट मॉस्क के ज़रिए Disney ने एक नेक पहल भी की है. दरअसल, इससे मिलने वाले लाभ को वो गैर-लाभकारी Medshare को दान करेगी. Medshare हॉस्पिटल में चिकित्सा आपूर्ति को पूरा करता है.
तो एक बार मज़ेदार डिज़ाइन को देख लें:
1. डिज्नी को पता है कि बच्चों को क्या चाहिये.
2. क्यूट.
3. बच्चों के लिये सही है.
4. एक सराहनीय काम.
5. बहुत अच्छा.
6. बढ़िया.
7. बेहतरीन है.
8. बच्चों को मोहित करने का बेहतरीन तरीका.
9. इस माहमारी को मात ज़रूर देंगे.
10. इसे ख़रीदना बनता है.
11. बच्चों के प्यारे कैरेक्टर मॉस्क के रूप में.
12. ये भी अच्छा है.
13. इसलिये डिज्नी सबका फ़ेवरेट है.
14. नेक कार्य.
15. सभी को मॉस्क की आदत डाल लेनी चाहिये.
16. इस पर तो बड़ों का भी दिल आ जाये.
17. अच्छा प्रयास.
18. ध्यान रखने की ज़रूरत है.
19. हम सबका छोटा सा प्रयास बहुत से लोगों की ज़िंदगी बचा सकता है.
20. अति क्यूट.
21. हम भी पहन सकते हैं क्या?
22. कलर भी अच्छा है.
23. हर एक मॉस्क ज़रूरी है.
24. आप पहने हैं या नहीं?
हम ये लड़ाई ज़रूर जीतेंगे, बस थोड़ी सावधानी की ज़रूरत है.
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.