सराहनीय: कमाई कम है फिर भी 5 सालों से मुंबई रेल यात्रियों को फ़्री में जलपान करा रहा है ये युवक

Akanksha Tiwari

कुछ लोग ख़ुद के लिये जीते हैं. कुछ अपनी ज़िंदगी दूसरों की ज़िंदगी बेहतर बनाने में बिताते हैं. खराड़ी गांव के 29 वर्षीय योगेश भी उन लोगों में से हैं. जो अपनी ज़िंदगी का एक हिस्सा दूसरों की मदद में गुज़ार रहे हैं. 

IndiaTimes

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, योगेश पिछले पांच सालों से ठाणे के खराड़ी ज़िला रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मुफ़्त चाय और जलपान कराते हैं. दरअसल, योगेश ने ये नोटिस किया कि ठाणे के इस रेलवे स्टेशन पर 10 घंटे तक यात्री बिना खाये-पिये फंसे रहे. इन यात्रियों में वरिष्ठ यात्री और बच्चे भी शामिल थे. खराड़ी ज़िला रेलवे स्टेशन काफ़ी एकांत जगह पर है, जिस कारण दुकानदार सामान नहीं पहुंचा पाते. 

TOI

इन यात्रियों की मदद के लिये योगेश अपनी जमापूंजी का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा उनके दोस्त और घरवाले भी इस कार्य में उनकी मदद कर रहे हैं. वहीं जब लॉकडाउन के दौरान ट्रेने बंद थीं. तब उन्होंने प्रवासी श्रमिकों के लिये धन एकत्रित करके उन्हें खाना खिलाया. योगेश की कमाई कम है, लेकिन उनके अंदर ज़रूरतमंदों की मदद करने का ज़ज़्बा है. 

indiatimes

योगेश के इस नेक कार्य में साथ देने के लिये मुंबई यूनिवर्सटी के प्रोफ़ेसर डॉ. मृदुल नील भी आगे आये हैं. ताकि कोई भी यात्री भूख से परेशान न हो. 

Life के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं