20 साल के इस लड़के ने अपने स्मार्टफ़ोन्स से ली हैं कीड़े-मकोड़े की कमाल की 30 Macro Pics

Kratika Nigam

जब हम प्रकृति की सुंदरता को कैमरे में कैद करने की ओर बढ़ते हैं तो प्रकृति में ऐसा बहुत कुछ है जो हमारे कैमरे में कैद होता है. उसकी हरियाली, पतझड़, हरे-भरे खेत, कीड़े-मकोड़े और पशु-पक्षी. ऐसे ही एक 20 साल के फ़ोटोग्राफ़र हैं Sasi Kumar, जो भारत के ही रहने वाले हैं. वो अपने स्मार्टफ़ोन से कीड़ों के ग़ज़ब Macro Shots कैप्चर करते हैं. Sasi को आप Instagram पर फ़ॉलो कर सकते हैं. 

सासी ने Bored Panda को बताया,

फ़ोटोग्राफ़ी दिल से महसूस करने से होती है फ़ील्ड की गहराई नापने से नहीं. एक फ़ोटोग्राफ़र में धैर्य और जुनून होना बहुत ज़रूरी है. ख़ासकर जब मैक्रो फ़ोटोग्राफ़ी की बात हो. 

कुमार द्वारा लीं गईं उनकी तस्वीरों में कुछ चुनिंदा तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. आप Macro Photography के बारे में यहां विस्तार से जान सकते हैं. 

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.

11.

12.

13.

14.

15.

16.

17.

18.

19.

20.

21.

22.

23.

24.

25.

26.

27.

Bored Panda ने उनसे पूछा कि मैक्रो फ़ोटोग्राफ़ी के लिए दिलचस्पी कैसे आई? तो उन्होंने जवाब दिया,

मुझे फ़ोटोग्राफ़ी में कुछ अलग करना था, इसलिए मैंने मैक्रो फ़ोटोग्राफ़ी को अपनाया. इसे मैंने पूरी शिद्दत के साथ सीखा. मैक्रो फ़ोटोग्राफ़ी में चुनौतीपूर्ण बात ये है कि लेंस वाले फ़ोन को संभालना थोड़ा मुश्किल होता है. अगर आपका हाथ हिल गया तो, फ़ोटो ख़राब हो जाती है.

कुमार एक इंजीनियरिंग छात्र हैं, जो सॉफ़्टवेयर डेवलेपर बनना चाहते थे, लेकिन वो फ़ोटोग्राफ़र बन गए. वो कीड़ों की तस्वीरें इसलिए लेते हैं क्योंकि उनका मानना है कि कीड़े प्रकृति के सबसे सुंदर प्राणी हैं.

आखिर में कुमार ने उन लोगों के लिए कहा, जो फ़ोटोग्राफ़र हैं या बनना चाहते हैं,

उन्होंने कहा अभी वो किसी को सलाह नहीं देना चाहते हैं, लेकिन इतना ज़रूर कहा कि फ़ोटोग्राफ़ी के लिए धैर्य और जुनून होना का ज़रूरी है. किसी तस्वीर के बिगड़ जाने से घबराने नहीं, बल्कि उसे बेहतर करने की कोशिश करें. क्योंकि तस्वीरें केवल पसंद के लिए नहीं होती हैं, वे एक अद्भुत कहानी को चित्रित करती है.

आपको बता दें, कुमार मैक्रो सभी फ़ोटोज़ अपने दो स्मार्टफ़ोन्स OnePlus 6t और Redmi Note 3 से लेते हैं.

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं