चांदनी चौक की पहले और अब की ये 8 तस्वीरें देख कर समझ जाओगे कि कितनी बदल चुकी है आपकी फ़ेवरेट जगह

Akanksha Tiwari

कितना बदल गया संसार! 

हां, जी! लॉकडाउन के चलते दिन पर दिन बहुत कुछ बदलता जा रहा है. कुछ बदलाव अच्छे हैं, तो कुछ बुरे. ख़ैर, इन सब बातों पर फ़ुर्सत से बात करेंगे. फ़िलहाल चांदनी चौक पर आते हैं. आपको पता ही होगा कि ऐतिहासिक चांदनी चौक मार्केट की कायापलट हो रही है. अब आपको चांदनी चौक में बदबूदार संकरी सड़कें नहीं, बल्कि चौड़ी और साफ़-सुथरी रोड दिखाई देगी. यही नहीं, कहा जा रहा है कि 2023 तक यहां मॉल भी बन कर तैयार हो जाएंगे. 

हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी बदले हुए चांदनी चौक का वीडियो शेयर किया था. चांदनी चौक की इतनी बातें कर लीं. अब ये देख भी लेते हैं कि पहले से कितना बदल गया है हमारा चांदनी चौक. 

1.

2.

3. 

4.

5.

6.

7.

8.

हां जी… चांदनी चौक के दर्शन हो गये हों, तो बता दो कैसा लगा नया रूप. 

Life के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं