दीवार पर टेप से चिपके इस केले को ऐसा-वैसा मत समझना, इसकी क़ीमत 85 लाख रुपये है

Kratika Nigam

कहावत सुनी होगी, ‘मरा हाथी भी सवा लाख का होता है’, यहां तो टेप लगा केला 1,20,000 डॉलर का है. इसे इटैलियन आर्टिस्ट Maurizio Cattelan ने ‘Comedian’ टाइटल के साथ Miami Beach के आर्ट बेसल में लगाया है. भारतीय रुपए के अनुसार, इसकी क़ीमत 85 लाख रुपए है. 

Perrotin गैलरी द्वारा इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा गया है,

ये केला इस बात की जानकारी देता है कि हम किस तरह का मूल्य देते हैं और किस तरह की वस्तुओं को महत्व देते हैं. पोस्ट से ये भी पता चलता है कि मिस्टर कैटेलन एक मूर्तिकला के बारे में सोच रहे थे जो केले के आकार का था. उन्होंने केले की कई कृतियां भी बनाईं हैं.

CNN की रिपोर्ट के अनुसार

इस केले को पेरिस की आर्ट गैलेरी में Perrotin द्वारा लगाया गया था.

Perrotin गैलरी के मालिक Emmanuel Perrotin ने CNN को बताया,

केले वैश्विक व्यापार का प्रतीक हैं, साथ ही इस पर कई तरह के जोक भी बनते हैं.

मिस्टर कैटेलन ने 15 सालों में पहली बार ‘Comedian’ कलाकृति बनाई है. Maurizio Cattelan ने बताया था कि ब्रिटेन के ब्लेनहेम पैलेस में एक प्रदर्शनी से उनकी कलाकृति चुरा ली गई थी. 

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं