J&K की बर्फ़बारी में गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने वाले 100 जवानों की पीएम ने की सराहना

Kratika Nigam

हमारी सुरक्षा के लिए खड़े जवान हमेशा अपनी ड्यूटी पर पूरी ईमानदारी से लगे रहते हैं. हाल ही में दिखे इस नज़ारे का बाद ये एक बार फिर साबित भी हो गया. दरअसल, जम्मू-कश्मीर में हुई ज़बरदस्त बर्फ़बारी के बीच जहां पर्यटकों और वहां पर रहने वाले लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. ज़रूरी चीज़ों के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. लोगों के इस संघर्ष में भारतीय सेना के जवान पूरी तत्परता से उनका साथ दे रहे है. 

इस बात में सच्चाई तब दिखी जब एक गर्भवती महिला शमिमा को अस्पताल पहुंचाने के लिए 100 से ज़्यादा भारतीय सेना के जवान और 30 स्थानीय नागरिक उसे 4 घंटे तक लेकर चलते रहे. दोनों को सही सलामत अस्पताल पहुंचा कर ही दम लिया. समय पर अस्पताल पहुंच जाने के चलते मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. आपको बता दें, बर्फ़बारी की चपेट में आकर पिछले चार सालों में 74 भारतीय जवान शहीद हो चुके हैं.

इन जवानों की हिम्मत की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी को बधाई दी. उन्होंने लिखा, 

हमारी सेना को उसकी वीरता और ड्यूटी को तत्परता से निभाने और मानवता के लिए जाना जाता है. जब भी लोगों को ज़रूरत होती है, हमारी सेना उस जगह पर मौजूद होती है. हमें सेना पर गर्व है. साथ ही शमीमा और उसके बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना भी की.

15 जनवरी को कुछ घंटे पहले साझा किए जाने के बाद से, वीडियो ने 75,000 से ज़्यादा लोग इसे लाइक और रीट्वीट कर चुकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोस्ट भी 15,000 से अधिक लाइक्स और 3,800 से अधिक रीट्वीट किए गए. 

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं