बेज़ुबान जानवर पर इंसान ज़ुर्म करने से पहले एक बार भी नहीं सोचता. इस बात का सुबूत है 27 मई को केरल के पलक्कड ज़िले के मन्नारकड़ की ये अमानवीय घटना, जहां एक प्रेगनेंट हथिनी ने पटाखों से भरा अनानास खा लिया, वो कुछ दिन तड़पती रही और फिर केरल के मल्लापुरम की वेल्लियार नदी में उसकी मौत हो गई.
तभी से न्यूज़ चैनल्स और सोशल मीडिया के हर प्लेटफ़ॉर्म पर हथिनी के लिए जस्टिस की मांग हो रही है. हथिनी और उसके बच्चे को इन्साफ दिलाने के लिए तरह-तरह के हैशटैग ट्रेंड करने लगे और अभी भी कर रहे हैं. जैसे #JusticeForElephant के ज़रिए हथिनी को इंसाफ़ दिलाना चाह रहे हैं और इस घटना के प्रति अपना रोष जता रहे हैं.
इन सबके अलावा कुछ आर्टिस्ट भी हैं, जिन्होंने हथिनी और उसके बच्चे के दर्द को तस्वीरों के ज़रिए बयां करने की कोशिश की है. उस बात को बयां करने की कोशिश की है जो एक बच्चा अपनी मां से और एक मां अपने बच्चे से पूछना चाहती है. इन आर्टिस्टों के द्वारा बनाई कुछ तस्वीरों को हम आपके लिए लाए हैं, जो इनकी तरफ़ से हथिनी और उसके बच्चे के लिए श्रद्धांजलि है.
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
9.
10.
11.
12.
13.
14.
15.
16.
17.
18.
19.
20.
21.
22.
23.
24.
25.
26.
27.
28.
29.
30.
31.
32.
33.
34.
35.
36.
37.
Life से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.