प्रेगनेंट हथिनी और उसके अजन्मे बच्चे को इन 37 फ़ोटोज़ के ज़रिए आर्टिस्ट्स ने दी श्रद्धांजलि

Kratika Nigam

बेज़ुबान जानवर पर इंसान ज़ुर्म करने से पहले एक बार भी नहीं सोचता. इस बात का सुबूत है 27 मई को केरल के पलक्कड ज़िले के मन्नारकड़ की ये अमानवीय घटना, जहां एक प्रेगनेंट हथिनी ने पटाखों से भरा अनानास खा लिया, वो कुछ दिन तड़पती रही और फिर केरल के मल्लापुरम की वेल्लियार नदी में उसकी मौत हो गई. 

तभी से न्यूज़ चैनल्स और सोशल मीडिया के हर प्लेटफ़ॉर्म पर हथिनी के लिए जस्टिस की मांग हो रही है. हथिनी और उसके बच्चे को इन्साफ दिलाने के लिए तरह-तरह के हैशटैग ट्रेंड करने लगे और अभी भी कर रहे हैं. जैसे #JusticeForElephant के ज़रिए हथिनी को इंसाफ़ दिलाना चाह रहे हैं और इस घटना के प्रति अपना रोष जता रहे हैं. 

thestatesman

इन सबके अलावा कुछ आर्टिस्ट भी हैं, जिन्होंने हथिनी और उसके बच्चे के दर्द को तस्वीरों के ज़रिए बयां करने की कोशिश की है. उस बात को बयां करने की कोशिश की है जो एक बच्चा अपनी मां से और एक मां अपने बच्चे से पूछना चाहती है. इन आर्टिस्टों के द्वारा बनाई कुछ तस्वीरों को हम आपके लिए लाए हैं, जो इनकी तरफ़ से हथिनी और उसके बच्चे के लिए श्रद्धांजलि है. 

1.

2.

3.

4.

facebook

5.

6.

7.

8.

9.

10.

11.

12.

13.

14.

15.

16.

17.

18.

19.

20.

21.

22.

23.

24.

25.

26.

27.

28.

29.

30.

31.

32.

facebook

33.

34.

35.

36.

facebook

37.

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं