ट्विटर पर एस्ट्रोनॉट द्वारा शेयर की गई ‘रात और दिन के बीच की सीमा’ की तस्वीर ने हलचल मचा दी

Kratika Nigam

अंतरिक्ष की दुनिया से रू-ब-रू होना काफ़ी अच्छा लगता है. वहां से जुड़ी तस्वीरों के ज़रिए जानना कि वहां का जीवन कैसा है इन सबमें लोगों की काफ़ी दिलचस्पी होती है. अब एस्ट्रोनॉट Bob Behnken ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की गई, जो काफ़ी पंसद की जा रही है. इसमें ‘रात और दिन के बीच की सीमा’ को दिखाया गया है.  

बॉब ने कैप्शन में लिखा,

हमारे प्लैनट की ये तस्वीर मेरी सबसे पसंदीदा तस्वीर है, जो रात और दिन की सीमा को दिखाती है.

तस्वीर शेयर किए जाने के बाद से पोस्ट को 59 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स और 8 हज़ार से ज़्यादा रीट्वीट मिल चुके हैं. लोगों ने इस तस्वीरे को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. 

नासा की वेबसाइट के अनुसार,

Robert L. Behnken यानि बॉब 30 मई, 2020 को लॉन्च किए गए SpaceX मिशन के संयुक्त संचालन कमांडर के रूप में काम कर रहे हैं. 

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं