अंतरिक्ष की दुनिया से रू-ब-रू होना काफ़ी अच्छा लगता है. वहां से जुड़ी तस्वीरों के ज़रिए जानना कि वहां का जीवन कैसा है इन सबमें लोगों की काफ़ी दिलचस्पी होती है. अब एस्ट्रोनॉट Bob Behnken ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की गई, जो काफ़ी पंसद की जा रही है. इसमें ‘रात और दिन के बीच की सीमा’ को दिखाया गया है.
बॉब ने कैप्शन में लिखा,
हमारे प्लैनट की ये तस्वीर मेरी सबसे पसंदीदा तस्वीर है, जो रात और दिन की सीमा को दिखाती है.
तस्वीर शेयर किए जाने के बाद से पोस्ट को 59 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स और 8 हज़ार से ज़्यादा रीट्वीट मिल चुके हैं. लोगों ने इस तस्वीरे को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
नासा की वेबसाइट के अनुसार,
Robert L. Behnken यानि बॉब 30 मई, 2020 को लॉन्च किए गए SpaceX मिशन के संयुक्त संचालन कमांडर के रूप में काम कर रहे हैं.
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.